Deepika Padukon Jwellary: वेस्टर्न ड्रेस हो या ट्रेडिशनल, हर तरह की ड्रेस के साथ दीपिका पादुकोण पहनती हैं बेशकीमती ज्वैलरी
दीपिका पादुकोण एक दशक से ज्यादा समय से इंडस्ट्री में राज कर रही है. दीपिका के हर स्टाइल के लोग दीवाने हैं. खुद को स्टाइलिश बनाने के लिए वो खुद की स्पेशल केयर करती हैं और हमेशा नए लुक्स का एक्सपेरिमेंट करती है. ड्रेसिस के साथ उन्हें और बढ़ाने के लिए वो महंगी ज्वैलरी भी केरी करती है जो उनके लुक में चार चांद लगा देता है. वेस्टर्न ड्रेस हो या ट्रेडिश्नल उनका लुक देखने लायक होता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदीपिका ने साड़ी के साथ गले में हेवी चोकर ज्वैलरी विद फ्लोरल पोल्की स्टड ज्वैलरी पहनी है. जिसमें एमरी ने डिजाइन किया है. जिसे बेहद मुश्किल कट्स के साथ डिजाइन किया गया है.
पिंक साड़ी पर व्हाइट कलर के पर्ल की लेयर्ड लंबे नेकलेस को पहना है इसके साथ मैचिंग चोकर में भी लेयर्ड चैन हैं. इसके साथ उन्होंने राउंड इयरिंग्स पहने है.
दीपिका ने यहां ग्रीन कलर के पोल्का डिजायन वाला नेकलेस पहना है इसके साथ ही मैचिंग इयरिंग्स उनके लुक को परफेक्ट बना रहे हैं.
डीप नेक के ब्लाउस के साथ शोल्डर ग्रेजिग chandbali earrings हैं जिसमें काफी बिग साइज के व्हाइट जेमस्टोन दिख रहे हैं
और इसमें पर्पल ड्रेस के साथ पर्पल स्फेयर डैंग्लर्स देखने को मिल रहे हैं
नेवी ब्लू कलर की शर्ट पर उनकी चैन का डियाजन उनके मॉर्डन लुक को इनहांस कर रहा है
फिल्म छपाक के प्रमोशन के वक्त उनके इस लुक को देखा गया था जब उन्होंने ब्लैक कलर के बंद गले की ड्रेस के साथ ये खूबसूरत इयरिंग्स पहने थे.
2019 के मेडगाला में दीपिका ने ये लुक केरी किया था. देखिए उनकी खूबसूरत ज्वैलरी
ब्लैक ड्रेस पर हाई बन के साथ दीपिका की पर्ल ज्वैलरी बेहद स्टाइलिश दिख रही है
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -