तीन हसीनाएं तीन अंदाज: Deepika Padukone, Malaika Arora या Kriti Sanon स्टाइल में कौन किस पर भारी?
मलाइका अरोड़ा, दीपिका पादुकोण और कृति सेनन तीनों हसीनाएं स्टाइल में नंबर वन हैं और इस बात में कोई दो राय नहीं. आज तीनों ही हसीनाएं कैमरों में कैद हुईं तो देखने वाले देखते ही रह गए.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदीपिका, मलाइका और कृति...बेहद स्टाइलिश हैं और अपने लुक के साथ एक्सपेरिमेंट करने से वो जरा भी हिचकिचाती नहीं. आलम ये है कि इन्हें देखकर तय करना मुश्किल हो जाता है कि कौन किस पर भारी है.
दीपिका पादुकोण इन दिनों गहराईयां फिल्म को लेकर प्रमोशन में जुटी हैं और इसी के दौरान आज दीपिका कुछ इस अंदाज में स्पॉट हुईं.
ब्लू आउटफिट में दीपिका पादुकोण कमाल लगीं. बेहद स्टाइलिश इस कैजुअल आउटफिट के साथ दीपिका ने बन हेयरस्टाइल कैरी किया.
वहीं दीपिका के अलावा कृति सेनन का जुदा जुदा सा अंदाज भी दिखा. व्हाइट कलर के आउटफिट में कृति बेहद स्टनिंग लग रही थीं.
कृति सेनन अक्सर ही स्टाइलिश आउटफिट में दिखती हैं, लेकिन इस बार उनका लुक कहर ढा रहा है. कृति का व्हाइट कलर थाई स्लीट आउटफिट काफी शानदार था तो उसके साथ उन्होंने सिल्वर शाइनिंग ज्वैलरी कैरी की, जिसने उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा दिए.
अब मलाइका अरोड़ा के बारे में तो हम क्या कहें. स्टाइल दीवा के बारे में उनका स्टाइल खुद ही बोलता है. आज मलाइका अरोड़ा ब्लैक कैजुअल लुक में दिखीं.
ब्लैक ट्यूब टॉप और लूज़ लोअर के साथ मलाइका अरोड़ा ने लूज़ लॉन्ग शर्ट कैरी की जिसे स्टाइल से उन्होंने ओपन छोड़ा हुआ था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -