एक्सप्लोरर
Prabhas Hospitality: दीपिका से अमिताभ बच्चन तक, अपने को-स्टार्स को घर का बना लजीज खाना खिला चुके हैं प्रभास
साउथ एक्टर प्रभास खाने-पीने का काफी शौक रखते हैं. यही वजह है कि अपने साथ काम करने वाले स्टार्स को भी वह अपने घर के बने लजीज खाने का स्वाद चखाते रहते हैं.

प्रभास
1/7

साउथ के सुपरस्टार प्रभास खाने के बहुत शौकीन हैं. इसके चलते उन्होंने अपने हैदराबाद वाले घर पर स्पेशल कुक तक रखा हुआ है, जो उन्हें एक से एक खानों का स्वाद चखाता है. खुद तो प्रभास इन खानों को एन्जॉय करते ही हैं, साथ ही वह अपने को-स्टार्स को भी घर के बने लजीज खाने भेजकर उन्हें ट्रीट देते हैं. चलिए जानते हैं अब तक किन-किन सितारों के साथ वह ऐसा कर चुके हैं.
2/7

साउथ एक्टर सूर्या (Suriya) ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान उस समय का जिक्र किया जब बाहुबली स्टार घर का बना खाना लेकर आए थे और दोनों ने साथ मिलकर इसका लुत्फ उठाया था.
3/7

इस मामले में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) भी प्रभास की तारीफ कर चुके हैं. नाग अश्विन की आने वाली फिल्म 'प्रोजेक्ट के' की शूटिंग के दौरान बाहुबली एक्टर बिग बी के लिए सेट पर घर का बना लजीज खाना और साथ में कूकीज लेकर आए थे.
4/7

प्रभास की आने वाली फिल्म 'प्रोजेक्ट के' में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) भी हैं और प्रभास ने इन्हें भी अपने आदर सत्कार से खुश किया है. हैदराबाद में शूटिंग के आखिरी दिन प्रभास ने कृति के लिए सेवेन कोर्स मील तैयार करवाकर दिया था.
5/7

कपूर खान ने भी एक बार अपने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर कर फिल्म स्टार प्रभास की ओर से भिजवाई गई लजीज बिरयानी की झलक दिखाई थी.
6/7

कृति सेनन भी एक इंटरव्यू में बता चुकी हैं कि प्रभास खाने के बेहद शौकीन हैं. इसी के साथ वह अपने को-स्टार्स को भी लजीज खाने खिलाकर उनका दिल जीतते हैं. हैदराबाद में शूटिंग के आखिरी दिन प्रभास ने कृति के लिए सेवेन कोर्स मील तैयार करवाकर दिया था.
7/7

फिल्म 'साहो' की शूटिंग के दौरान प्रभास ने अपनी को स्टार श्रद्धा कपूर को भी हैदराबाद का अमेजिंग खाना खिलाकर उनका दिल जीता था.
Published at : 29 Nov 2022 09:52 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
आईपीएल
Advertisement


अरुण पांडेराजनीतिक विश्लेषक
Opinion