Deepika Padukone से लेकर Anushka Sharma तक, बी-टाउन की वो 15 हसीनाएं जिन्होंने अपने वेडिंग रिसेप्शन में डायमंड फ्लॉन्ट किया
शादी का नाम सुनते ही हर लड़की के दिमाग में खूबसूरत कपड़े और ज्वैलरी की बात आती है. वो चाहती है कि अपनी शादी में वो सबसे सुंदर दिखे. हल्दी-मेहंदी से लेकर संगीत तक, शादी के दिन से लेकर रिसेप्शन तक हर दिन वो खास दिखना चाहती हैं. इसलिए आज इस रिपोर्ट में हम आपको बी-टाउन एक्ट्रेस के वो लुक दिखाने जा रहे हैं जो सबसे ज्यादा चर्चा में रहे हैं. इन एक्ट्रेसेस ने अपनी शादी में खूबसूरत दिखने के लिए डायमंड ज्वैलरी को चुना.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appभारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह की पत्नी गीता बसरा ने अर्चना कोचर की डिजाइन किया हुआ ब्लू लहंगा पहना था. उन्होंने डायमंड ज्वैलरी सेट के साथ आउटफिट को कंप्लीट किया था.
असिन थोट्टुमकल ने अबू जानी-संदीप खोसला का डिज़ाइन किया गया एक व्हाइट और गोल्डन लहंगा पहना था. उन्होंने भी अपना लुक हीरे के हार और झुमके के साथ पूरा किया था.
ईशा अंबानी ने अपने वेडिंग रिसेप्शन डे के लिए गोल्डन-शैंपेन बीडेड लहंगा चुना था. इसके साथ उन्होंने डायमंड नेकपीस, ईयररिंग्स और मांग टीका में कैरी किया था, जिसमें वो काफी रॉयल लग रही थीं.
शिल्पा शेट्टी ने अपने रिसेप्शन के दिन तरुण तहिलियानी का गोल्डन शिमरी टू पीस पहना था. इसके साथ उन्होंने डायमंड और रूबी नेकपीस और इयररिंग्स के साथ अपने लुक को पूरा किया था.
दीपिका पादुकोण ने मुंबई में अपनी शादी के तीसरे रिसेप्शन के लिए एक ऑफ-व्हाइट चिकनकारी साड़ी पहनी थी. साड़ी के साथ दीपिका ने डायमंड की ज्वैलरी कैरी की थी. जो उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रही थी.
अनुष्का शर्मा ने अपने रिसेप्शन में सब्यसाची की डिजाइन की गई शैंपेन कलर की स्लीवलेस लहंगा-चोली पहनी थी. इसे उन्होंने डायमंड स्टेटमेंट नेकपीस और डायमंड स्टड के साथ पेयर किया था.
अनीसा मल्होत्रा ने अपने रिसेप्शन डे के लिए सिल्वर कलर का लहंगा पहना था. लुक को परफेक्ट बनाने के लिए उन्होंने डायमंड ज्वैलरी कैरी की थी. उन्होंने एक हीरे का नेकपीस पहना था, जिसके बीच में पन्ना, झुमके और हेडगियर लगे हुए थे.
ईशा देओल ने पिंक भारी स्वारोवस्की-एम्बेलिश्ड मरमेड स्टाइल लहंगा पहना था, और डायमंड और एमराल्ड ज्वैलरी सेट के साथ अपने लुक को पूरा किया था.
ग्लोबल एक्ट्रेस प्रियंका ने अपनी शादी और रिसेप्शन के दिनों में अपने हर आउटफिट के साथ डायमंड पहन रखा था. प्रियंका ने अपना पहला मुंबई रिसेप्शन लुक डायमंड स्टड और एक खूबसूरत स्टेटमेंट नेकपीस के साथ पेयर किया था. उन्होंने पूरे आउटफिट के साथ अपनी इंगेजमेंट रिंग भी फ्लॉन्ट की थी.
प्रीति जिंटा ने मनीष मल्होत्रा रेड गाउन पहना था और इसे डायमंड स्टेटमेंट ईयररिंग्स के साथ पेयर किया था. एक्ट्रेस ने रेड लिप्स और खुले बालों से अपने लुक को कंप्लीट किया था.
बिपाशा बसु ने अपने रिसेप्शन में एक खूबसूरत सुनहरा भारी कढ़ाई वाला लहंगा पहना था और इसे एक हीरे और पन्ना स्टेटमेंट नेकपीस के साथ कैरी किया था. साथ ही उनके माथे की लाल बिंदी और मांग में सिंदूर उनकी खूबसूरती और बढ़ा रहा था.
ईशा कोपिकर ने अपने रिसेप्शन में बेहद खूबसूरत पिंक लहंगा पहना था. उन्होंने अपना लुक एक नेकपीस, दो बड़े डैंगलर्स और एक मांग टीके के साथ पूरा किया था.
समांथा अपने रिसेप्शन आउटफिट में काफी स्टनिंग लग रही थीं, जिसे उन्होंने डायमंड चोकर और मैचिंग ईयररिंग्स के साथ पेयर किया था.
बॉलीवुड की फैशनिस्टा सोनम कपूर ने अनामिका खन्ना के कॉपर-ग्रे फुल-स्लीव ब्लाउज़ और शेवरॉन-प्रिंटेड लहंगे को अपने रिसेप्शन में पहना था. लेकिन, जिस चीज ने हमारा ध्यान खींचा, वो था उनका फोर-टियर डायमंड स्टेटमेंट नेकपीस.
बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ ने हेड ट्रेल के साथ सिल्वर-वाइट एम्बेलिश्ड लहंगा पहना था. उन्होंने डायमंड और एमराल्ड ज्वैलरी सेट के साथ अपने लुक को पूरा किया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -