एक्सप्लोरर
किसी को धूल नहीं बर्दाशत, तो कोई बार-बार धोता है हाथ, विवियन डीसेना ही नहीं इंडस्ट्री के ये स्टार्स भी हैं ओसीडी के शिकार
Bollywood Actors: इस रिपोर्ट में हम आपको इंडस्ट्री के उन स्टार्स से मिलवाने जा रहे हैं. जो ऑब्सेसिव कंपल्सिव डिसऑर्डर के शिकार हैं. इस लिस्ट में बी-टाउन के कई बड़े स्टार्स का नाम शामिल है,
![Bollywood Actors: इस रिपोर्ट में हम आपको इंडस्ट्री के उन स्टार्स से मिलवाने जा रहे हैं. जो ऑब्सेसिव कंपल्सिव डिसऑर्डर के शिकार हैं. इस लिस्ट में बी-टाउन के कई बड़े स्टार्स का नाम शामिल है,](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/11/22/ed4f0429892253f9286fd2bc1395175c1732264394468276_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
टीवी का पॉपुलर रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ इस वक्त काफी चर्चा में हैं. शो में छोटे पर्दे के फेमस एक्टर विवियन डीसेना भी हैं. जो अक्सर इसमें अपने ओसीडी डिसॉर्डर के बारे में बात करते हुए नजर आते हैं. अब हाल ही में एक्टर की पत्नी नूरन ने भी ये खुलासा किया कि विवियन को ओसीडी है. मैं घर में उनका वाशरूम भी यूज नहीं करती. इसको लेकर हमारी कई बार लड़ाई भी हुई है. ऐसे में हम आपको इंडस्ट्री के उन स्टार्स से रूबरू करवा रहे हैं. जो विवियन की ही तरह ओसीडी के शिकार हैं.
1/7
![दीपिका पादुकोण – इस लिस्ट का सबसे पहला नाम इंडस्ट्री की न्यू मॉम यानि दीपिका पादुकोण हैं. दीपिका भी ओसीडी की शिकार हैं. इसका खुलासा वो खुद कर चुकी हैं. एक्ट्रेस ने कहा था कि उन्हें बिखरी चीजें पसंद नहीं है. अपने घर के अलावा अगर वो कहीं और भी जाती हैं तो वहां भी वो चीजें जमाना शुरू कर देती हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/11/22/4dc54c265c473f00c8504480c7ebc21ba1ca6.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दीपिका पादुकोण – इस लिस्ट का सबसे पहला नाम इंडस्ट्री की न्यू मॉम यानि दीपिका पादुकोण हैं. दीपिका भी ओसीडी की शिकार हैं. इसका खुलासा वो खुद कर चुकी हैं. एक्ट्रेस ने कहा था कि उन्हें बिखरी चीजें पसंद नहीं है. अपने घर के अलावा अगर वो कहीं और भी जाती हैं तो वहां भी वो चीजें जमाना शुरू कर देती हैं.
2/7
![बता दें कि दीपिका पादुकोण बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं. जिन्होंन एक्टर रणवीर सिंह से शादी की है. कुछ वक्त पहले ही ये कपल एक नन्ही परी के पेरेंट्स बने हैं. जिसका नाम उन्होंने दुआ रखा है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/11/22/aaedf3fd0bebbcb74fc05b359b7541650d0d4.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बता दें कि दीपिका पादुकोण बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं. जिन्होंन एक्टर रणवीर सिंह से शादी की है. कुछ वक्त पहले ही ये कपल एक नन्ही परी के पेरेंट्स बने हैं. जिसका नाम उन्होंने दुआ रखा है.
3/7
![विद्या बालन – ‘भूल भुलैया 3’ एक्ट्रेस विद्या बालन का नाम भी इस लिस्ट में हैं. विद्या भी ओसीडी की शिकार है. उनको धूल बिल्कुल भी बर्दाशत नहीं है. अगर उन्हें अपने आस-पास धूल दिखती है, तो वो उसे खुद साफ करने लगती है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/11/22/f59933f776f0123d17f3f2f7f5f083094e842.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
विद्या बालन – ‘भूल भुलैया 3’ एक्ट्रेस विद्या बालन का नाम भी इस लिस्ट में हैं. विद्या भी ओसीडी की शिकार है. उनको धूल बिल्कुल भी बर्दाशत नहीं है. अगर उन्हें अपने आस-पास धूल दिखती है, तो वो उसे खुद साफ करने लगती है.
4/7
![आयुष्मान खुराना – एक्टर आयुष्मान खुराना भी इस लिस्ट में है. एक्टर को भी साफ-सफाई काफी पसंद है. एक्टर अपने हाथ के साथ-साथ नाखूनों को बार-बार साफ करते रहते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/11/22/2b0acde31b17cf8007072f3316a58218fa614.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आयुष्मान खुराना – एक्टर आयुष्मान खुराना भी इस लिस्ट में है. एक्टर को भी साफ-सफाई काफी पसंद है. एक्टर अपने हाथ के साथ-साथ नाखूनों को बार-बार साफ करते रहते हैं.
5/7
![इसके अलावा एक्टर अपने दांतों को लेकर भी काफी सतर्क रहते हैं. वो दिन में एक या दो नहीं 3-4 बार ब्रश करते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/11/22/012303a59e757177475bd2a0c9ac7f6663fa4.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इसके अलावा एक्टर अपने दांतों को लेकर भी काफी सतर्क रहते हैं. वो दिन में एक या दो नहीं 3-4 बार ब्रश करते हैं.
6/7
![सनी लियोनी – एक्ट्रेस सनी लियोनी को भी अपने पैर साफ रखने की आदत है. वो हर 15 मिनट में अपने पैर धोती हैं. शूटिंग पर बी उन्हें अक्सर ऐसा ही करते हुए देखा जाता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/11/22/5933547db2717b23084659bebd8da66fd90b6.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सनी लियोनी – एक्ट्रेस सनी लियोनी को भी अपने पैर साफ रखने की आदत है. वो हर 15 मिनट में अपने पैर धोती हैं. शूटिंग पर बी उन्हें अक्सर ऐसा ही करते हुए देखा जाता है.
7/7
![फरहान अख्तर – फरहान अख्तर भी इस बीमारी से अछूते नहीं है. इसका खुलासा वो ‘कॉफी विद करण’ में करण चुके हैं. उन्होंने बताया था कि उन्हें बिखरी चीजें पसंद नहीं है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/11/22/da695f7c75533978c8d8c6ab187750cf98ec9.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
फरहान अख्तर – फरहान अख्तर भी इस बीमारी से अछूते नहीं है. इसका खुलासा वो ‘कॉफी विद करण’ में करण चुके हैं. उन्होंने बताया था कि उन्हें बिखरी चीजें पसंद नहीं है.
Published at : 22 Nov 2024 02:05 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)