एक्सप्लोरर
Shocking: Deepika Padukone से लेकर Priyanka Chopra तक, पब्लिकली इन अभिनेत्रियों की बेइज्जती कर चुके हैं सलमान खान, इस हरकत से हर कोई दंग रह गया
![](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/26/ccb4a408de223b9a9bbc4953300c80ba_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सलमान खान
1/6
![बॉलीवुड के भाईजान यानि सलमान खान अपने काम के साथ-साथ अपने दबंग रूप के लिए भी काफी फेमस है. हर कोई जानता है कि छोटी-छोटी बातों पर ही सलमान अपना आपा खो देते है. ऐसे में कई बार उन्होंने बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेसेस का खुलेआम अपमान भी किया है. इस रिपोर्ट में हम आपको उन्हीं एक्ट्रेसेस से मिलवाने जा रहा हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/26/bcca47247a16f7c1e4bd7e23392dbb70637b6.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बॉलीवुड के भाईजान यानि सलमान खान अपने काम के साथ-साथ अपने दबंग रूप के लिए भी काफी फेमस है. हर कोई जानता है कि छोटी-छोटी बातों पर ही सलमान अपना आपा खो देते है. ऐसे में कई बार उन्होंने बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेसेस का खुलेआम अपमान भी किया है. इस रिपोर्ट में हम आपको उन्हीं एक्ट्रेसेस से मिलवाने जा रहा हैं.
2/6
![कैटरीना कैफ - सलमान और कैटरीना के बीच पहले डेटिंग की अफवाहें थीं, लेकिन दोनों ने खुलकर कभी इसपर बात नहीं की. फिर कुछ वक्त बाद कैटरीना ने रणबीर कपूर को डेट करना शुरू कर दिया और सलमान ने एक बार उन्हें 'मिस कैटरीना कपूर और कितना नीचे जाएगी' कहा था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान कैटरीना को याद दिलाते रहे कि उन्हें भारत फिल्म में रोल मिला क्योंकि प्रियंका चोपड़ा ने फिल्म छोड़ दी थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/26/e9d2bd0cbfaab58beb72bd168ac194227cc68.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कैटरीना कैफ - सलमान और कैटरीना के बीच पहले डेटिंग की अफवाहें थीं, लेकिन दोनों ने खुलकर कभी इसपर बात नहीं की. फिर कुछ वक्त बाद कैटरीना ने रणबीर कपूर को डेट करना शुरू कर दिया और सलमान ने एक बार उन्हें 'मिस कैटरीना कपूर और कितना नीचे जाएगी' कहा था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान कैटरीना को याद दिलाते रहे कि उन्हें भारत फिल्म में रोल मिला क्योंकि प्रियंका चोपड़ा ने फिल्म छोड़ दी थी.
3/6
![कंगना रनौत - कंगना बिग बॉस में अपनी फिल्म 'पंगा' के प्रमोशन के सिलसिले में आई थीं. बिग बॉस के होस्ट सलमान ने कंगना को एक ऐसे व्यक्ति के रूप में पेश किया जो 'झगड़े उठाने में माहिर' है. उन्होंने पंगा फिल्म को कंगना की बायोपिक बताया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/26/797302bdea0e35274434f897b054469381666.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कंगना रनौत - कंगना बिग बॉस में अपनी फिल्म 'पंगा' के प्रमोशन के सिलसिले में आई थीं. बिग बॉस के होस्ट सलमान ने कंगना को एक ऐसे व्यक्ति के रूप में पेश किया जो 'झगड़े उठाने में माहिर' है. उन्होंने पंगा फिल्म को कंगना की बायोपिक बताया.
4/6
![दीपिका पादुकोण - दीपिका अपनी फिल्म छपाक के प्रमोशन के लिए बिग बॉस में नजर आई थीं, तब सलमान ने उनके साथ कुछ अच्छा व्यवहार नहीं किया. सलमान दीपिका को लेकर एक बार ये तक कह दिया था कि, वो डिप्रेशन की 'लग्जरी' को बर्दाश्त नहीं कर सकते. उनके इश बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए दीपिका ने कहा था कि, अगर डिप्रेशन एक विकल्प है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/26/b72f87379991138711a298dfea0ee26d096b5.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दीपिका पादुकोण - दीपिका अपनी फिल्म छपाक के प्रमोशन के लिए बिग बॉस में नजर आई थीं, तब सलमान ने उनके साथ कुछ अच्छा व्यवहार नहीं किया. सलमान दीपिका को लेकर एक बार ये तक कह दिया था कि, वो डिप्रेशन की 'लग्जरी' को बर्दाश्त नहीं कर सकते. उनके इश बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए दीपिका ने कहा था कि, अगर डिप्रेशन एक विकल्प है.
5/6
![जूही चावला - जूही बिग बॉस के सेट पर आईं और कहा कि वो उनकी पीढ़ी की एकमात्र ऐसी हीरोइन हैं जिनके साथ उन्होंने कभी काम नहीं किया है. फिर सलमान ने उन पर कटाक्ष किया और उन्हें याद दिलाया कि कैसे उन्होंने बॉबी केंट द्वारा निर्देशित एक फिल्म के लिए आमिर खान के नाम की सिफारिश की थी और उनके विपरीत कास्ट होने से भी इनकार कर दिया था. जूही ने सलमान को सुझाव दिया कि वो अब साथ काम कर सकते हैं और उन्होंने व्यंग्यात्मक जवाब देते हुए कहा कि वो उनकी मां की भूमिका निभा सकती हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/26/33f96b569e5dda6aea3f3d0cf021d62bcf333.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
जूही चावला - जूही बिग बॉस के सेट पर आईं और कहा कि वो उनकी पीढ़ी की एकमात्र ऐसी हीरोइन हैं जिनके साथ उन्होंने कभी काम नहीं किया है. फिर सलमान ने उन पर कटाक्ष किया और उन्हें याद दिलाया कि कैसे उन्होंने बॉबी केंट द्वारा निर्देशित एक फिल्म के लिए आमिर खान के नाम की सिफारिश की थी और उनके विपरीत कास्ट होने से भी इनकार कर दिया था. जूही ने सलमान को सुझाव दिया कि वो अब साथ काम कर सकते हैं और उन्होंने व्यंग्यात्मक जवाब देते हुए कहा कि वो उनकी मां की भूमिका निभा सकती हैं.
6/6
![प्रियंका चोपड़ा - प्रियंका चोपड़ा ने सलमान खान की फिल्म भारत में काम करने से इनकार कर दिया था. जो सलमान को बिल्कुल पसंद नहीं आया था. और उन्होंने कहा कि, प्रियंका ने भारत के ऊपर, यूएसए में 'निक' को चुना. उन्होंने जीवन भर इतनी मेहनत की है, ठीक है? और जब उन्हें अपने जीवन की सबसे बड़ी फिल्म मिली तो उन्होंने उस फिल्म को छोड़कर शादी कर ली. आमतौर पर लोग इस तरह की फिल्म के लिए अपने पति को छोड़ देते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/26/0ddff11dcf582a9368662c065f29b24f8ac0b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
प्रियंका चोपड़ा - प्रियंका चोपड़ा ने सलमान खान की फिल्म भारत में काम करने से इनकार कर दिया था. जो सलमान को बिल्कुल पसंद नहीं आया था. और उन्होंने कहा कि, प्रियंका ने भारत के ऊपर, यूएसए में 'निक' को चुना. उन्होंने जीवन भर इतनी मेहनत की है, ठीक है? और जब उन्हें अपने जीवन की सबसे बड़ी फिल्म मिली तो उन्होंने उस फिल्म को छोड़कर शादी कर ली. आमतौर पर लोग इस तरह की फिल्म के लिए अपने पति को छोड़ देते हैं.
Published at : 26 Aug 2021 10:04 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)