एक्सप्लोरर
किसी ने 30 किलो तो किसी ने 35 किलो की ड्रेस... जब बॉलीवुड की इन एक्ट्रेसेस ने फिल्मों में पहने हैवी कॉस्ट्यूम, डांस करना हो गया था मुश्किल
Actresses Heavy Costumes: बॉलीवुड की कई फिल्मों में एक्ट्रेसेस के कॉस्टयूम ने काफी सुर्खियां बटोरी हैं. दीपिका से लेकर तमाम एक्ट्रेसेस ने अपनी फिल्मों में काफी हैवी आउटफिट्स पहने हैं.
![Actresses Heavy Costumes: बॉलीवुड की कई फिल्मों में एक्ट्रेसेस के कॉस्टयूम ने काफी सुर्खियां बटोरी हैं. दीपिका से लेकर तमाम एक्ट्रेसेस ने अपनी फिल्मों में काफी हैवी आउटफिट्स पहने हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/11/0102ed986b9be79118adb121c0c532bb1681197394881209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
तमाम एक्ट्रेसेस ने अपनी फिल्मों में पहने हैं बेहद हैवी कॉस्ट्यूम
1/8
![सामंथा रुथ प्रभु इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म शाकुंतलम के प्रमोशन में बिजी हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो में खुलासा किया था कि उन्होंने इसमें काफी हैवी कॉस्ट्यूम और ज्वैलरी पहनी है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/11/42ceceeba829f7f33b64c10b1f1e9eca9b629.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सामंथा रुथ प्रभु इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म शाकुंतलम के प्रमोशन में बिजी हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो में खुलासा किया था कि उन्होंने इसमें काफी हैवी कॉस्ट्यूम और ज्वैलरी पहनी है.
2/8
![सामांथा ने फिल्म में पहने गए अपने एक आउटफिट के वजन के बारे में बताया था कि उन्हें 30 किलो का लहंगा पहनना पड़ा था. जब भी वह इसे पहनकर घूमती थीं तो लहंगे का वजन उन्हें फ्रेम से बाहर ले जाता था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/11/1e350349fda7a6e6d5cfc08c11b8d19ac4d86.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सामांथा ने फिल्म में पहने गए अपने एक आउटफिट के वजन के बारे में बताया था कि उन्हें 30 किलो का लहंगा पहनना पड़ा था. जब भी वह इसे पहनकर घूमती थीं तो लहंगे का वजन उन्हें फ्रेम से बाहर ले जाता था.
3/8
![दीपिका पादुकोण ने भी ‘गोलियों की रास लीला: राम लीला’, ‘बाजीराव मस्तानी’ और ‘पद्मावत’ जैसी फिल्मों में काफी हैवी आउटफिट पहने थे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/11/0940f906cbd2f36df2641a8b075dc638c4412.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दीपिका पादुकोण ने भी ‘गोलियों की रास लीला: राम लीला’, ‘बाजीराव मस्तानी’ और ‘पद्मावत’ जैसी फिल्मों में काफी हैवी आउटफिट पहने थे.
4/8
![संजय लीला भंसाली की ‘गोलियों की रास लीला: राम लीला’ दीपिका ने जो घाघरा पहना था, उसका वजन कथित तौर पर 30 किलो था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/11/5c4f1d58f8d11ac23d5946652395552dc7cd5.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
संजय लीला भंसाली की ‘गोलियों की रास लीला: राम लीला’ दीपिका ने जो घाघरा पहना था, उसका वजन कथित तौर पर 30 किलो था.
5/8
![मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘ बॉम्बे वेलवेट’ में अनुष्का शर्मा के एक गाउन का वजन 35 किलो था. इसे निहारिका भसीन खान ने डिजाइन किया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/11/f1971adc763396ff572d9c7b27644a224ee69.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘ बॉम्बे वेलवेट’ में अनुष्का शर्मा के एक गाउन का वजन 35 किलो था. इसे निहारिका भसीन खान ने डिजाइन किया था.
6/8
![ऐश्वर्या राय बच्चन बी टाउन की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेसेस में से एक हैं और वे तब और ज्यादा रॉयल लगतीं हैं जब वे इंडियन आउटफिट पहनती हैं. जोधा अकबर में वह निश्चित रूप से बेहद अट्रैक्टिव लगी थीं. लेकिन क्या आप जानते हैं उनके लहंगे का वजन बहुत ज्यादा था और उनकी ज्वैलरी भी काफी हैवी थी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/11/de89397f1bb8cc463aa8b52813870004f31db.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ऐश्वर्या राय बच्चन बी टाउन की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेसेस में से एक हैं और वे तब और ज्यादा रॉयल लगतीं हैं जब वे इंडियन आउटफिट पहनती हैं. जोधा अकबर में वह निश्चित रूप से बेहद अट्रैक्टिव लगी थीं. लेकिन क्या आप जानते हैं उनके लहंगे का वजन बहुत ज्यादा था और उनकी ज्वैलरी भी काफी हैवी थी
7/8
![माधुरी दीक्षित ने एक बार ‘देवदास’ के गाने काहे छेड़ मोहे में 30 किलो का लहंगा पहनने की बात कही थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/11/9f1a862184490d70309ac21a6dc1a46925232.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
माधुरी दीक्षित ने एक बार ‘देवदास’ के गाने काहे छेड़ मोहे में 30 किलो का लहंगा पहनने की बात कही थी.
8/8
![रिपोर्ट्स के मुताबिक करीना कपूर खान ने फिल्म ‘की एंड का; में 32 किलो वजन का लहंगा पहना था. इसे मशहूर डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/11/85084371d5c4a0b256b728044a859c550e8e4.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
रिपोर्ट्स के मुताबिक करीना कपूर खान ने फिल्म ‘की एंड का; में 32 किलो वजन का लहंगा पहना था. इसे मशहूर डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया था.
Published at : 11 Apr 2023 01:28 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
इंडिया
बॉलीवुड
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)