Deepika Ranveer Wedding Pics: करोड़ों की रिंग और लाखों का लहंगा पहन दीपिका ने रचाई थी शादी, दिल जीत लेगा इनका वेडिंग एल्बम
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह बॉलीवुड के रोमांटिक और पावर कपल कहे जाते हैं. दोनों ही सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं. कपल की शादी को 4 साल हो चुके हैं, लेकिन आज भी इनका वेडिंग एल्बम इंटरनेट पर छाया रहता है. चलिए कपल के उन खास पलों से आपको भी रूबरू करवाते हैं..
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदीपिका और रणवीर की शादी 14 औह 15 नवंबर 2018 को इटली के लेक कोमो में बसे एक पुराने विला में हुई थी.
लेक कोमो में ही संगीत सेरेमनी, मेहंदी और सगाई हुई थी, जिसमें रणवीर ने घुटनों के बल बैठकर दीपिका को प्रपोज किया था.
दोनों की शादी पहले कोंकणी और फिर सिंधी रीति-रिवाज से हुई थी. रिपोर्ट की मानें तो दीपिका के सिंधी वेडिंग लहंगे की कीमत 8 स 10 लाख के बीच बताई गई है.
शादी में दीपिका बेहद खूबसूरत लग रही थीं. वहीं उनकी सगाई की अंगूठी उनके ओवरऑल लुक में चार चांद लगा रही थी, जिसकी कीमत आपको हैरत में डाल देगी.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, दीपिका की रिंग की कीमत 1.5 से 2.5 करोड़ रपये के बीच है.
कपल की पहली मुलाकात जी सिने अवॉर्ड्स में हुई थी. यहीं, रणवीर ने पहली बार दीपिका पादुकोण को आमने-सामने देखा था. रणवीर ने एक बार बताया था कि वह उन्हें देखते ही फिदा हो गए थे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -