Besharam Rang में दीपिका पादुकोण ने पहनी हैं इतनी मंहगी बिकिनी, कीमत जान भूल जाएंगे विवाद
'बेशर्म रंग' में दीपिका के कई रंग देखने को मिले हैं, जिसमें से एक पर बवाल हो रहा है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appभगवा बिकिनी में शाहरुख खान के साथ दीपिका सिजलिंग मूव्स दिखाती नजर आई थीं.
गाने से दीपिका की नियॉन कलर बिकिनी काफी चर्चा में रही है, इसमें एक्ट्रेस बेहद हॉट लग रही हैं. दीपिका की इस बिकिनी की कीमत 20 हजार के करीब बताई जा रही है 'Louisa Ballau' ब्रांड की इस बिकिनी की कीमत 19,773 है.
एक सीन में दीपिका गोल्डन कलर के मेटैलिक स्विमसूट में नजर आईं, इस मोनोकिनी में काफी सारे कट लगे हुए हैं, एक्ट्रेस ने गोल्डन हूप ईयर रिंग के साथ पेयर किया है, गीले बालों और स्मोकी आइज लुक में एक्ट्रेस सेक्सी लग रही हैं जिसकी कीमत 11,850 है.
'बेशर्म रंग' गाने से दीपिका के कई बोल्ड लुक वायरल हुए हैं, साथ ही एक्ट्रेस के कॉस्ट्यूम भी काफी चर्चा में हैं.
एक सीन में दीपिका शिमर पर्पल टॉप पहने और स्कर्ट में नजर आई थीं, ये लुक भी एक्ट्रेस का बेहद बिदांस रहा है.
मल्टी कलर की बिकिनी में दीपिका बेहद गॉर्जियस लुक में डांस करती दिखी थीं.
दीपिका की पीली बिकिनी में उन्होंने काफी रिवीलिंग लुक दिखाया है, स्लिक हेयर और स्मोकी आंखों वाले मेकअप में एक्ट्रेस ने फैंस के दिलों पर छुरियां चला दी हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -