एक्सप्लोरर
दीपिका-रणवीर से लेकर काजोल-अजय तक, इन बॉलीवुड एक्टर्स ने किया था फिल्म के सेट पर असल में प्रपोज, फिर हुई शादी
Actors proposed on Movie Sets: वैलेंटाइन वीक में प्रपोज डे बहुत मायने रखता है. बॉलीवुड के कुछ एक्टर्स का दिल अपनी को-एक्ट्रेस पर आया, उन्होंने प्रपोज किया और आज हैप्पीली मैरिड कपल बनकर साथ रह रहे हैं.
![Actors proposed on Movie Sets: वैलेंटाइन वीक में प्रपोज डे बहुत मायने रखता है. बॉलीवुड के कुछ एक्टर्स का दिल अपनी को-एक्ट्रेस पर आया, उन्होंने प्रपोज किया और आज हैप्पीली मैरिड कपल बनकर साथ रह रहे हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/07/6c6b002452a3883223adb4930673b6ef1707306238502950_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
प्यार से शादी तक का सफर
1/10
![अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना की पहली मुलाकात एक विज्ञापन की शूटिंग पर हुई थी. अक्षय ने वहीं उसी शूट के दौरान ट्विंकल को प्रपोज कर दिया और फिर इन्होंने शादी कर ली. अब इन्हें दो बच्चे आरव और नितारा हैं.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना की पहली मुलाकात एक विज्ञापन की शूटिंग पर हुई थी. अक्षय ने वहीं उसी शूट के दौरान ट्विंकल को प्रपोज कर दिया और फिर इन्होंने शादी कर ली. अब इन्हें दो बच्चे आरव और नितारा हैं.
2/10
![साल 2013 में आई फिल्म गोलियों की रासलीला: राम-लीला के सेट पर रणवीर ने दीपिका को प्रपोज किया था. कई साल एक-दूसरे को डेट करने के बाद साल 2018 में उन्होंने शादी कर ली.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
साल 2013 में आई फिल्म गोलियों की रासलीला: राम-लीला के सेट पर रणवीर ने दीपिका को प्रपोज किया था. कई साल एक-दूसरे को डेट करने के बाद साल 2018 में उन्होंने शादी कर ली.
3/10
![साल 2003 में आई फिल्म तुझे मेरी कसम के सेट पर रितेश ने जेनेलिया को प्रपोज कर दिया था. लगभग 8 साल रिलेशनशिप में रहने के बाद साल 2012 में उन्होंने शादी कर ली. अब उनके दो बेटे रियान और राहिल हैं.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
साल 2003 में आई फिल्म तुझे मेरी कसम के सेट पर रितेश ने जेनेलिया को प्रपोज कर दिया था. लगभग 8 साल रिलेशनशिप में रहने के बाद साल 2012 में उन्होंने शादी कर ली. अब उनके दो बेटे रियान और राहिल हैं.
4/10
![साल 2015 में आई फिल्म अलोन के सेट पर करण ने बिपाशा को प्रपोज किया था. साल 2016 में करण ने जेनिफर विंगेट को तलाक दिया और बिपाशा से उसी साल शादी कर ली. अब वे एक बेटी के माता-पिता हैं.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
साल 2015 में आई फिल्म अलोन के सेट पर करण ने बिपाशा को प्रपोज किया था. साल 2016 में करण ने जेनिफर विंगेट को तलाक दिया और बिपाशा से उसी साल शादी कर ली. अब वे एक बेटी के माता-पिता हैं.
5/10
![साल 2008 में आई फिल्म टशन के सेट पर करीना कपूर का दिल सैफ के ऊपर आ गया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक टॉक शो में करीना ने स्वीकार किया था कि टशन में सैफ उन्हें काफी अट्रैक्टिव लगे और उन्होंने सैफ को प्रपोज कर दिया. साल 2012 में उनकी शादी हो गई थी. अब इनके दो बेटे तैमूर और जेह हैं.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
साल 2008 में आई फिल्म टशन के सेट पर करीना कपूर का दिल सैफ के ऊपर आ गया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक टॉक शो में करीना ने स्वीकार किया था कि टशन में सैफ उन्हें काफी अट्रैक्टिव लगे और उन्होंने सैफ को प्रपोज कर दिया. साल 2012 में उनकी शादी हो गई थी. अब इनके दो बेटे तैमूर और जेह हैं.
6/10
![साल 2021 में आई फिल्म शेशाह कियारा-सिद्धार्थ की सुपरहिट फिल्म थी. इस फिल्म के सेट पर सिद्धार्थ ने कियारा को प्रपोज किया था और साल 2023 में इन्होंने शादी कर ली थी.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
साल 2021 में आई फिल्म शेशाह कियारा-सिद्धार्थ की सुपरहिट फिल्म थी. इस फिल्म के सेट पर सिद्धार्थ ने कियारा को प्रपोज किया था और साल 2023 में इन्होंने शादी कर ली थी.
7/10
![साल 1998 में आई फिल्म प्यार तो होना ही था के सेट पर अजय देवगन ने काजोल को प्रपोज किया था. काजोल ने शर्त रखी थी कि अगर फिल्म हिट हुई तो शादी कर लेंगे. फिल्म सुपरहिट हुई और अगले साल ही दोनों शादी के बंधन में बंध गए.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
साल 1998 में आई फिल्म प्यार तो होना ही था के सेट पर अजय देवगन ने काजोल को प्रपोज किया था. काजोल ने शर्त रखी थी कि अगर फिल्म हिट हुई तो शादी कर लेंगे. फिल्म सुपरहिट हुई और अगले साल ही दोनों शादी के बंधन में बंध गए.
8/10
![साल 2022 में आई फिल्म ब्रह्मास्त्र के सेट पर रणबीर कपूर ने आलिया को प्रपोज किया था. फिल्म की शूटिंग साल 2018 के अंत में शुरू हुई थी लेकिन कोरोना के कारण इसे बनते-बनते काफी समय लग गया. कई साल रिलेशनशिप को सभी से छिपाने के बाद साल 2022 में दोनों ने शादी कर ली थी. अभी इन्हें एक बेटी राहा कपूर है.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
साल 2022 में आई फिल्म ब्रह्मास्त्र के सेट पर रणबीर कपूर ने आलिया को प्रपोज किया था. फिल्म की शूटिंग साल 2018 के अंत में शुरू हुई थी लेकिन कोरोना के कारण इसे बनते-बनते काफी समय लग गया. कई साल रिलेशनशिप को सभी से छिपाने के बाद साल 2022 में दोनों ने शादी कर ली थी. अभी इन्हें एक बेटी राहा कपूर है.
9/10
![साल 2003 में आई फिल्म कुछ ना कहो के सेट पर अभिषेक ने ऐश्वर्या को दिल दे दिया था. अभिषेक ने एक इंटरव्यू में बताया था कि तीन साल के बाद फिल्म उमराव जान (2006) के सेट पर अभिषेक ने ऐश्वर्या को प्रपोज किया. साल 2007 में उन्होंने शादी की और आज उनकी एक बेटी आराध्या हैं.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
साल 2003 में आई फिल्म कुछ ना कहो के सेट पर अभिषेक ने ऐश्वर्या को दिल दे दिया था. अभिषेक ने एक इंटरव्यू में बताया था कि तीन साल के बाद फिल्म उमराव जान (2006) के सेट पर अभिषेक ने ऐश्वर्या को प्रपोज किया. साल 2007 में उन्होंने शादी की और आज उनकी एक बेटी आराध्या हैं.
10/10
![बॉलीवुड के पॉपुलर कपल्स में एक विक्की-कैटरीना भी हैं. उनकी मुलाकात एक विज्ञापन की शूटिंग में हुई थी और फिर विक्की ने कैटरीना को प्रपोज कर दिया. काफी समय तक सभी से अपने रिश्ते को छिपाया और साल 2021 में दोनों ने शादी कर ली.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
बॉलीवुड के पॉपुलर कपल्स में एक विक्की-कैटरीना भी हैं. उनकी मुलाकात एक विज्ञापन की शूटिंग में हुई थी और फिर विक्की ने कैटरीना को प्रपोज कर दिया. काफी समय तक सभी से अपने रिश्ते को छिपाया और साल 2021 में दोनों ने शादी कर ली.
Published at : 07 Feb 2024 05:35 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)