एक आरोप से बर्बाद हो गया था इस एक्ट्रेस का करियर, 80's की कई हिट फिल्मों में आ चुकी हैं नजर
70 और 80 दशक में कई ऐसी एक्ट्रेसेस आईं जिन्होंने अपने अभिनय से लोगों का दिल जीता. उन एक्ट्रेसेस में एक दीप्ति नवल भी हैं जो अपनी सादगी और संजीदगी के लिए जानी जाती हैं. 3 फरवरी 1953 को अमृतसर में जन्मी दीप्ति इस साल अपना 72वां बर्थडे मना रही हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App1978 में दीप्ति नवल की पहली फिल्म आई थी लेकिन उन्हें लोकप्रियता 1980 में आई फिल्म एक बार फिर से मिली. इस फिल्म का निर्देशन विनोद पांडे ने किया था और दीप्ति नवल के साथ इस फिल्म में सुरेश ओबरॉय थे. ये फिल्म काफी पसंद की गई थी.
1981 में दीप्ति नवल की फिल्म चश्मेबद्दूर आई जो सुपरहिट साबित हुई. दीप्ति नवल को उस समय तक इंडस्ट्री में खास पहचान मिल चुकी थी. इसके बाद कई तरह की फिल्मों में दीप्ति नवल नजर आईं लेकिन उनके ऊपर एक गलत आरोप लगा जिसके बाद दीप्ति डिप्रेशन का शिकार हो गई थी.
हिंदुस्तान टाइम्स की एक खबर के मुताबिक, दीप्ति नवल ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वो डिप्रेशन का शिकार कैसे हुई थीं. जिसमें दीप्ति नवल ने कहा, 'मैंने एक फ्लैट खरीदा था और उस समय में लोगों के लिए अपार्टमेंट लेना बहुत बड़ी बात होती थी. फ्लैट लेने के बाद मैं अपने दोस्तों के साथ पार्टी करती थी.'
दीप्ति नवल ने आगे कहा, 'उस समय मेरे घर में दोस्त आते थे, मीडिया वाले आते थे और फिल्मों के सिलसिले में और लोग भी आते थे. ऐसे में कुछ लोगों को लगा कि मैं देह व्यापार का काम कर रही हूं तो उन्होंने मेरे पर आरोप लगाना शुरू कर दिया. मैं अंदर ही अंदर घुटने लगी और बाहर निकलना भी बंद कर दिया.'
एक्ट्रेस ने इस मामले में आगे बताया, 'उस समय के अखबारों में उल्टी-सीधी बातें भी छपी थी जिसके बाद मैं दिमागी तौर पर परेशान रहने लगी थीं. अफवाहों के कारण मुझे इंडस्ट्री में काम मिलना भी बंद हो गया था.हालांकि मैं उन सबसे बाहर आई जब मैंने वो फ्लैट छोड़ दिया.'
1985 में दीप्ति नवल ने निर्देशक प्रकाश झा के साथ शादी की. जिसके बाद दोनों ने एक 6 साल की बेटी को गोद लिया, हालांकि लगभग 17 सालों के बाद 2002 में दीप्ति और प्रकाश झा का तलाक हो गया. इसके बाद दीप्ति नवल के अफेयर के किस्से फेमस शास्त्रीय सिंगर पंडित जसराज के भतीजे विनोद पंडित के साथ जुड़े.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, विनोद पंडित का निधन हो गया और दीप्ति नवल ने उसके बाद कभी शादी नहीं की. अब दीप्ति डायरेक्टर हैं और सोशल मैटर्स पर स्पीच भी देती हैं. वहीं दीप्ति एक संस्था भी चलाती हैं जिसमें जरूरतमंदों की मदद की जाती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -