Delhi Election 2025: राजेश खन्ना से लेकर शत्रुघ्न सिन्हा तक, दिल्ली में चुनाव लड़ चुके हैं बॉलीवुड के ये दिग्गज
भोजपुरी स्टार मनोज तिवारी साल 2013 में बीजेपी में शामिल हुए थे. उन्होंने साल 2014 और 2019 में उत्तर पूर्वी दिल्ली सीट से चुनाव लड़ा था. वो दिल्ली के बीजेपी अध्यक्ष भी हैं. इस बार भी मनोज तिवारी दिल्ली से चुनाव लड़ रहे हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appटीवी सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी में तुलसी विरानी का किरदार निभा चुकीं स्मृति ईरानी ने 2004 में बीजेपी से कांग्रेस के कपिल सिब्बल के खिलाफ चुनाव लड़ा था. स्मृति ईरानी ने चांदनी चौक सीट से चुनाव लड़ा था. वो कपिल सिब्बल से हार गई थीं मगर उनकी राजनीतिक करियर अब छा चुका है.
राजेश खन्ना ने भी राजनीति में अपना करियर बनाया था. उन्होंने अपने दोस्त शत्रुघ्न सिन्हा को ही इस चुनाव में हरा दिया था. राजेश खन्ना 1992 के चुनाव में नई दिल्ली की सीट पर बीजेपी की तरफ से खड़े हुए थे. राजेश खन्ना लोकसभा चुनाव में खड़े हुए थे.
राजेश खन्ना के अपोजिट कांग्रेस से शत्रुघ्न सिन्हा खड़े हुए थे. इस सीट पर राजेश खन्ना ने शत्रुघ्न सिन्हा को हरा दिया था.
राजेश खन्ना से हारने के बाद शत्रुघ्न सिन्हा और उनकी दोस्ती में दरार आ गई थी. दोनों के बीच में सिर्फ 25 हजार वोटों का अंतर था. राजेश खन्ना को इसके लिए शत्रुघ्न सिन्हा ने कभी माफ नहीं किया.
पंजाबी सिंगर हंसराज हंस भी दिल्ली से चुनाव लड़ चुके हैं और जीत भी चुके हैं. हंसराज हंस से साल 2019 में उत्तर पश्चिमी दिल्ली से चुनाव लड़ा था. वो इस सीट से संसद पहुंचे थे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -