एक्सप्लोरर
ना जीनत ना हेमा मालिनी, इस सुपरस्टार के दीवाने थे देव आनंद, बहन कहने से कर दिया था इंकार
बॉलीवुड के दिवंगत लीजेंडरी एक्टर देव आनंद ने यूं तो तमाम अभिनेत्रियों के साथ काम किया था लेकिन वे एक सुपरस्टार के प्यार में दीवाने थे. एक्टर ने खुद इस बात का खुलासा किया था.
![बॉलीवुड के दिवंगत लीजेंडरी एक्टर देव आनंद ने यूं तो तमाम अभिनेत्रियों के साथ काम किया था लेकिन वे एक सुपरस्टार के प्यार में दीवाने थे. एक्टर ने खुद इस बात का खुलासा किया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/08/b5c1c47d6afdf459d05950b779133c461728363807807209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बॉलीवुड के सबसे महान और सबसे सफल अभिनेताओं में से एक देव आनंद ने न केवल अपनी दमदार एक्टिंग बल्कि अपनी अट्रैक्टिव पर्सनैलिटी की वजह से भी लोगों के दिलों पर राज किया था. अपने 6 दशक से ज्यादा के करियर में, देव आनंद ने परवीन बाबी, हेमा मालिनी, जीनत अमान, सुरैया, मुमताज और शर्मिला टैगोर जैसी कई अभिनेत्रियों के साथ 100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया. हालांकि देव आनंद इन अभिनेत्रियों के नहीं बल्कि एक सिंगर के दीवाने थे.
1/8
![देव आनंद जिस सुपरस्टार के प्यार में पागल थे वो कोई और नहीं बल्कि स्वर कोकिला लता मंगेशकर थीं. एक्टर ने खुद इस बात को एक बार कबूल किया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/08/a89791964b438919e7f79449eabc6d093fa81.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
देव आनंद जिस सुपरस्टार के प्यार में पागल थे वो कोई और नहीं बल्कि स्वर कोकिला लता मंगेशकर थीं. एक्टर ने खुद इस बात को एक बार कबूल किया था.
2/8
![रेडिफ के सुभाष के झा के साथ एक इंटरव्यू के दौरान देव आनंद ने एक बार खुलासा किया था कि लता मंगेशकर सिर्फ एक सहकर्मी नहीं बल्कि उनकी लाइफ का प्यार थीं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/08/08de0a7142d1f35fd226fcd8e5d078b17483f.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
रेडिफ के सुभाष के झा के साथ एक इंटरव्यू के दौरान देव आनंद ने एक बार खुलासा किया था कि लता मंगेशकर सिर्फ एक सहकर्मी नहीं बल्कि उनकी लाइफ का प्यार थीं.
3/8
![देव आनंद ने यह भी कबूल किया कि लता मंगेशकर कितनी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/08/1902cb2ed53c52991bc33b20a0aea0a511181.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
देव आनंद ने यह भी कबूल किया कि लता मंगेशकर कितनी "खूबसूरत" थीं. उन्होंने बताया था किन उन्होंने उन्हें बहन कहने से इनकार कर दिया था. यह लेबल उन्हें इंडस्ट्री में बार-बार दिया जाता था।
4/8
![देव आनंद ने एक बार लता मंगेशकर के बारे में कहा था,](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/08/91963f95ae25e29fa744de54a49218f9e9091.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
देव आनंद ने एक बार लता मंगेशकर के बारे में कहा था, "इस आकर्षक महिला को कौन अपनी बहन कहना चाहेगा! वह खूबसूरत लता हैं, मेरी लाइफ का प्यार."
5/8
![देव आनंद ने यह भी कहा कि वह फिल्म इंडस्ट्री में अकेली ऐसी थीं जिनके लिए वह शूटिंग बंद कर सकते थे क्योंकि दूसरों के बिना काम चल सकता था, लता के बिना नहीं. लता तो लता है. दूसरों के बिना हम काम चला सकते हैं लता नहीं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/08/3a59f79617def11f317b026c7de11d327dfb4.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
देव आनंद ने यह भी कहा कि वह फिल्म इंडस्ट्री में अकेली ऐसी थीं जिनके लिए वह शूटिंग बंद कर सकते थे क्योंकि दूसरों के बिना काम चल सकता था, लता के बिना नहीं. लता तो लता है. दूसरों के बिना हम काम चला सकते हैं लता नहीं.
6/8
![वह अंतिम समय में रिकॉर्डिंग कैंसिल करने के लिए जानी जाती थीं. ऐसा इसलिए है क्योंकि वह एक परफेक्शनिस्ट थीं. वह हमेशा कहती थी,](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/08/bda95cb8bf48c90c584effbbff9d1d421a965.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वह अंतिम समय में रिकॉर्डिंग कैंसिल करने के लिए जानी जाती थीं. ऐसा इसलिए है क्योंकि वह एक परफेक्शनिस्ट थीं. वह हमेशा कहती थी, "जब मैं रिकॉर्ड करती हूं, तो बस कुछ ही लोग सुनते हैं. लेकिन जब गाना रिलीज़ होता है, तो लाखों लोग इसे सुनते हैं. मैं अपने बेस्ट वर्जन से कमतर होने का रिस्क नहीं उठा सकती. देव आनंद ने कहा था' मैं खुशी-खुशी उसका इंतजार करूंगा.'
7/8
![लता मंगेशकर भी देव आनंद को बहुत पसंद करती थीं. उनके बारे में बात करते हुए, उन्होंने एक बार कहा था, “यह सिर्फ वे गाने नहीं हैं जो हमने साथ में किए, वे हमारे और श्रोताओं के लिए यादगार थे. यह वही आदमी थे जो देवसाहब थे. दिखने में भी और काम में भी बहुत सुन्दर. मैंने उनके साथ दशकों तक काम किया. उन्हें कभी किसी पर आवाज उठाते नहीं सुना.'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/08/61636970ffa4648bfd223b0e004a86e145812.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
लता मंगेशकर भी देव आनंद को बहुत पसंद करती थीं. उनके बारे में बात करते हुए, उन्होंने एक बार कहा था, “यह सिर्फ वे गाने नहीं हैं जो हमने साथ में किए, वे हमारे और श्रोताओं के लिए यादगार थे. यह वही आदमी थे जो देवसाहब थे. दिखने में भी और काम में भी बहुत सुन्दर. मैंने उनके साथ दशकों तक काम किया. उन्हें कभी किसी पर आवाज उठाते नहीं सुना.'
8/8
![लता मंगेशकर और देव आनंद ने बॉलीवुड इतिहास के कुछ सबसे यागगार गाने बनाए हैं. इनमें से कुछ ऑइकॉनिक सॉन्ग हैं, फिल्म लव मैरिज (1959) का धीरे-धीरे चल, और हम दोनों (1961) का अभी ना जाओ छोड़ कर.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/08/88e1e0577adfdb1496a6f90cfc8d258fe4207.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
लता मंगेशकर और देव आनंद ने बॉलीवुड इतिहास के कुछ सबसे यागगार गाने बनाए हैं. इनमें से कुछ ऑइकॉनिक सॉन्ग हैं, फिल्म लव मैरिज (1959) का धीरे-धीरे चल, और हम दोनों (1961) का अभी ना जाओ छोड़ कर.
Published at : 08 Oct 2024 10:34 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
विश्व
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शिवाजी सरकार
Opinion