Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
ना जीनत ना हेमा मालिनी, इस सुपरस्टार के दीवाने थे देव आनंद, बहन कहने से कर दिया था इंकार
देव आनंद जिस सुपरस्टार के प्यार में पागल थे वो कोई और नहीं बल्कि स्वर कोकिला लता मंगेशकर थीं. एक्टर ने खुद इस बात को एक बार कबूल किया था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appरेडिफ के सुभाष के झा के साथ एक इंटरव्यू के दौरान देव आनंद ने एक बार खुलासा किया था कि लता मंगेशकर सिर्फ एक सहकर्मी नहीं बल्कि उनकी लाइफ का प्यार थीं.
देव आनंद ने यह भी कबूल किया कि लता मंगेशकर कितनी खूबसूरत थीं. उन्होंने बताया था किन उन्होंने उन्हें बहन कहने से इनकार कर दिया था. यह लेबल उन्हें इंडस्ट्री में बार-बार दिया जाता था।
देव आनंद ने एक बार लता मंगेशकर के बारे में कहा था, इस आकर्षक महिला को कौन अपनी बहन कहना चाहेगा! वह खूबसूरत लता हैं, मेरी लाइफ का प्यार.
देव आनंद ने यह भी कहा कि वह फिल्म इंडस्ट्री में अकेली ऐसी थीं जिनके लिए वह शूटिंग बंद कर सकते थे क्योंकि दूसरों के बिना काम चल सकता था, लता के बिना नहीं. लता तो लता है. दूसरों के बिना हम काम चला सकते हैं लता नहीं.
वह अंतिम समय में रिकॉर्डिंग कैंसिल करने के लिए जानी जाती थीं. ऐसा इसलिए है क्योंकि वह एक परफेक्शनिस्ट थीं. वह हमेशा कहती थी, जब मैं रिकॉर्ड करती हूं, तो बस कुछ ही लोग सुनते हैं. लेकिन जब गाना रिलीज़ होता है, तो लाखों लोग इसे सुनते हैं. मैं अपने बेस्ट वर्जन से कमतर होने का रिस्क नहीं उठा सकती. देव आनंद ने कहा था' मैं खुशी-खुशी उसका इंतजार करूंगा.'
लता मंगेशकर भी देव आनंद को बहुत पसंद करती थीं. उनके बारे में बात करते हुए, उन्होंने एक बार कहा था, “यह सिर्फ वे गाने नहीं हैं जो हमने साथ में किए, वे हमारे और श्रोताओं के लिए यादगार थे. यह वही आदमी थे जो देवसाहब थे. दिखने में भी और काम में भी बहुत सुन्दर. मैंने उनके साथ दशकों तक काम किया. उन्हें कभी किसी पर आवाज उठाते नहीं सुना.'
लता मंगेशकर और देव आनंद ने बॉलीवुड इतिहास के कुछ सबसे यागगार गाने बनाए हैं. इनमें से कुछ ऑइकॉनिक सॉन्ग हैं, फिल्म लव मैरिज (1959) का धीरे-धीरे चल, और हम दोनों (1961) का अभी ना जाओ छोड़ कर.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -