Dev Anand Birth Anniversary: देव आनंद के काला कोट पहनने पर थी सख्त पाबंदी, कोर्ट ने लगाया था बैन, वजह जानकर हैरान रह जाएंगे
देव आनंद को उनके शानदार लुक्स और अनोखी डायलॉग डिलीवरी के लिए जाना जाता था. इसके साथ ही उनका व्हाइट शर्ट के साथ काला कोट पहनने का अंदाज भी काफी पॉपुलर था. फिल्म ‘काला पानी’ से उनका ये स्टाइल खासा पॉपुलर हो गया था और लोग उनकी कॉपी तक करने लगे थे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदेव साहब के काला कोट को लेकर लोगों में दीवानगी बढ़ती ही जा रही थी और एक वक्त ऐसा भी आया जब एक्टर के पब्लिक प्लेस पर काटा कोट पहनने पर कोर्ट को पाबंदी लगानी पड़ी थी.
बताया जाता है कि देव आनंद जब व्हाइट शर्ट के साथ काला कोट पहनकर निकलते थे तो उनसे लोग निगाहें नहीं हटा पाते थे. लड़कियां तो उन्हें देखते ही दीवानी सी हो जाती थीं और उनके लिए कुछ भी कर गुजरने को तैयार रहती थीं.
ये भी बताया जाता है कि देव आनंद के काले कोट में देखने के लिए लड़कियां छत से ही कूद पड़ती थी. शायद ही ऐसी जुनूनियत और दीवानगी की हद से परे जाकर किसी एक्टर को प्यार मिला हो.
वहीं देव आनंद के काले कोट पहनने पर लड़कियों की दिवानगी को देखते हुए कोर्ट को इस मामले में पड़ना दखल देना पड़ा था.
कोर्ट ने देव साहब के सार्वजनिक स्थानों पर काला कोट पहनने पर ही बैन लगा जिया था. बता दें कि ऐसा सिनेमा के इतिहास में पहली बार हुआ था कि किसी एक्टर के पहनावे पर कोर्ट को एक्शन लेना पड़ा था.
देव आंनद ने अपनी करियर की शुरूआत 85 रूपये की तनख्वाह पर की थी और बतौर हीरो देव साहब की पहली फिल्म 1946 में रिलीज हुई हम एक हैं थी. हालांकि इस फिल्म से उन्हें खास पॉपुलैरिटी नहीं मिली थी.
1948 में आई फिल्म जिद्दी से देवआनंद का करियर बुलंदियों पर पहुंच गया और वे रातों-रात स्टार बन गए. इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और बॉलीवुड को तमाम सुपरहिट फिल्में दीं.
देव आनंद का 88 साल की उम्र में 3 दिसंबर 2011 को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -