एक्सप्लोरर
Dev Anand Life Kissa: जब देव आनंद की वजह से मुंबई की सड़कों से गायब हो गई थी टैक्सियां, जानिए दिलचस्प किस्सा
Dev Anand Birth Anniversary: दिग्गज एक्टर देव आनंद के लव लाइफ के तो आपने कई किस्से सुने होंगे, लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक दिन उनकी वजह से मुंबई की सड़कों से अचानक टैक्सियां गायब हो गई थी....
![Dev Anand Birth Anniversary: दिग्गज एक्टर देव आनंद के लव लाइफ के तो आपने कई किस्से सुने होंगे, लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक दिन उनकी वजह से मुंबई की सड़कों से अचानक टैक्सियां गायब हो गई थी....](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/26/ceb2b27b9793e86303797997edc332fe1695721009337276_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
जानिए क्यों देव आनंद की वजह से गायब हुई थी टैक्सियां
1/6
![देव आनंद आज भले ही हमारे बीच नहीं है. लेकिन एक्टर हमेशा अपनी फिल्मों और किस्सों के जरिए फैंस के दिलों पर छाए रहते हैं. ऐसे में हम आपके लिए उनसे जुड़ा एक बेहद दिलचस्प किस्सा लेकर आए. जब उनकी वजह से एक शाम मुंबई शहर से सारी टैक्सियां गायब हो गई थी. चलिए जानते हैं क्या है पूरा किस्सा......](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/26/f3ccdd27d2000e3f9255a7e3e2c48800264e4.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
देव आनंद आज भले ही हमारे बीच नहीं है. लेकिन एक्टर हमेशा अपनी फिल्मों और किस्सों के जरिए फैंस के दिलों पर छाए रहते हैं. ऐसे में हम आपके लिए उनसे जुड़ा एक बेहद दिलचस्प किस्सा लेकर आए. जब उनकी वजह से एक शाम मुंबई शहर से सारी टैक्सियां गायब हो गई थी. चलिए जानते हैं क्या है पूरा किस्सा......
2/6
![दरअसल उस दौर में फैंस के बीच देव आनंद की दीवानगी इस कदर थी कि हर कोई उनकी फिल्म देखने के लिए हदें पार कर जाते थे. ऐसे में साल 1954 की एक शाम मुंबई की सड़कों से टैक्सियां गायब हो गई थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/26/156005c5baf40ff51a327f1c34f2975b8a5ce.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दरअसल उस दौर में फैंस के बीच देव आनंद की दीवानगी इस कदर थी कि हर कोई उनकी फिल्म देखने के लिए हदें पार कर जाते थे. ऐसे में साल 1954 की एक शाम मुंबई की सड़कों से टैक्सियां गायब हो गई थी.
3/6
![इसके पीछे की वजह ये थी कि उस दिन सभी ड्राईवर उनके एसोसिएशन के अध्यक्ष के साथ एक थिएटर में देव साहब की फिल्म देख रहे थे. इस किस्से का जिक्र एक्टर ने अपनी बायोग्राफी 'रोमांसिंग विद लाइफ' में किया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/26/799bad5a3b514f096e69bbc4a7896cd904b45.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इसके पीछे की वजह ये थी कि उस दिन सभी ड्राईवर उनके एसोसिएशन के अध्यक्ष के साथ एक थिएटर में देव साहब की फिल्म देख रहे थे. इस किस्से का जिक्र एक्टर ने अपनी बायोग्राफी 'रोमांसिंग विद लाइफ' में किया था.
4/6
![देव आनंद की फिल्म जो सभी ड्राइवर देखने गए थे, उसका नाम 'टैक्सी ड्राइवर' था. जिसमें उनके साथ एक्ट्रेस कल्पना कार्तिक और शीला रमानी नजर आई थीं. देव की ये फिल्म बहुत ही कम बजट में बनाई गई थी. जिसने उस वक्त में जबरदस्त सफलता हासिल की थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/26/d0096ec6c83575373e3a21d129ff8fef8524e.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
देव आनंद की फिल्म जो सभी ड्राइवर देखने गए थे, उसका नाम 'टैक्सी ड्राइवर' था. जिसमें उनके साथ एक्ट्रेस कल्पना कार्तिक और शीला रमानी नजर आई थीं. देव की ये फिल्म बहुत ही कम बजट में बनाई गई थी. जिसने उस वक्त में जबरदस्त सफलता हासिल की थी.
5/6
![आपको जानकर हैरानी होगी कि इस फिल्म की शूटिंग के बीच में देव आनंद ने एक्ट्रेस कल्पना कार्तिक से शादी कर ली थी. इस खबर ने सभी को हैरान कर दिया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/26/032b2cc936860b03048302d991c3498f75d04.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आपको जानकर हैरानी होगी कि इस फिल्म की शूटिंग के बीच में देव आनंद ने एक्ट्रेस कल्पना कार्तिक से शादी कर ली थी. इस खबर ने सभी को हैरान कर दिया था.
6/6
![बता दें कि देव आनंद ने हिंदी सिनेमा को ‘गाइड’, ‘हरे रामा हरे कृष्णा’, ‘बाजी’, ‘प्रेम पुजी’ और ‘काला पानी’ जैसी कई यादगार फिल्में दी हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/26/18e2999891374a475d0687ca9f989d8389f95.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बता दें कि देव आनंद ने हिंदी सिनेमा को ‘गाइड’, ‘हरे रामा हरे कृष्णा’, ‘बाजी’, ‘प्रेम पुजी’ और ‘काला पानी’ जैसी कई यादगार फिल्में दी हैं.
Published at : 26 Sep 2023 03:08 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
बॉलीवुड
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)