फौज की नौकरी छोड़कर बॉलीवुड में जमाया अपना सिक्का, जानिए कैसे एक हादसे ने पलट इस हसीना की जिंदगी?
दरअसल बात कर रहे हैं हिंदी और पंजाबी फिल्मों की मशहूर एक्ट्रेस माही गिल की. माही बॉलीवुड में आने से पहले आर्मी में काम कर रही थीं. माही ने फौज की नौकरी छोड़ी और फिर उन्हें किस्मत से पंजाबी फिल्मों में ब्रेक भी मिला, इसके बाद माही ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमाही चंडीगढ़ के एक जमींदार परिवार में पैदा हुईं थी और उनके माता-पिता दोनों ही नौकरीपेशा थे. पिता एक सरकारी अफसर और मां एक कॉलेज लेक्चरर के तौर पर काम करती थीं. कॉलेज के दौरान ही माही ने एनसीसी ज्वाइन की जिससे उन्हें फौज की नौकरी चुनने में आसानी भी हुई. आर्मी में सलेक्शन के बाद काफी वक्त तक माही फौज का हिस्सा भी रहीं.
एक इंटरव्यू के दौरान माही ने फौज छोड़ने का कारण भी बताया था. माही ने बताया कि चेन्नई में पैरा सेलिंग ट्रेनिंग के दौरान उनके साथ एक हादसा हो गया था. ट्रेनिंग के दौरान जब उन्होंने पैरा जंप किया तो उनका फ्रीफॉल हो गया था. इस हादसे में माही की जान मुश्किल से बची थी.
माही बताती हैं कि इस हादसे को सुनकर उनका परिवार बेहद घबरा गया था और उन्हें इसकी वजह से ही घर वापस लौटना पड़ा था. इसके बाद माही ने आर्मी की नौकरी छोड़ दी थी. एक्टिंग करियर को लेकर माही ने बताया कि उन्हें कभी भी एक्टिंग से लगाव नहीं था. उन्होंने कभी फिल्मों में काम करने का सोचा भी नहीं था.
माही बताती हैं कि आर्मी में मेरी फायरिंग और कमांड काफी अच्छी थी. अगर मैं आर्मी छोड़कर एक्टिंग में नहीं आती तो शायद आर्मी में किसी अच्छे पद पर काम कर रही होती. रिपब्लिक डे पर भी मुझे कमांड करने के लिए बुलाया जाता रहता था.
आर्मी छोड़ने के बाद एक फिल्म डायरेक्टर से माही की मुलाकात हुई और उनको उनकी पहली फिल्म मिली थी. वहीं साल 2009 में उन्होंने अनुराग कश्यप की ‘देव डी’ से बॉलीवुड में एंट्री की थी.
इसके बाद ‘साहेब बीवी और गैंगस्टर’, ‘दबंग’ जैसी फिल्मों के अलावा कई वेब सीरीज में भी उन्होंने दमदार किरदार निभाए हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -