एक्सप्लोरर
शाहिद कपूर को ऑनस्क्रीन गंजा होने से क्यों नहीं लगता डर? 'देवा' एक्टर बोले- 'जब मुंडन होता है तो...'
Shahid Kapoor: शाहिद कपूर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म देवा के प्रमोशन में बिजी हैं. हाल में एक्टर ने एक इंटरव्यू में ऑनस्क्रीन गंजा होने पर चौंकाने वाली बात कही है.
![Shahid Kapoor: शाहिद कपूर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म देवा के प्रमोशन में बिजी हैं. हाल में एक्टर ने एक इंटरव्यू में ऑनस्क्रीन गंजा होने पर चौंकाने वाली बात कही है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/01/29/4dfd17ceb8b293470645cc065ef755721738134868205209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
शाहिद कपूर की 'देवा' सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. एक्टर के फैंस उनकी इस फिल्म के लिए बेहद एक्साइटेड हैं. इस फिल्म में वे एक "मैसी" लुक के साथ एक दबंग पुलिस वाले का किरदार निभाते हुए नजर आएंगें. फिल्म में शाहिद जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस भी करते दिखेंगे. शाहिद ने अपने अब तक के करियर में तमाम किरदार निभाए हैं और उन्होंने अपने लुक्स के साथ काफी एक्सपेरिमेंट भी किए हैं. यहां तक कि उन्होंने ऑनस्क्रीन गंजा होने से भी गुरेज नहीं किया.
1/11
![बता दें कि शाहिद कपूर ने फिल्मों में अपने किरदार के मुताबिक अपने हेयर स्टाइल को भी काफी चेंज किया है. 'हैदर' के लिए शाहिद गंजे तक हो गए थे. उ](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/01/29/fa09cc7b88698e646412a4ac2ad39c7b672ea.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बता दें कि शाहिद कपूर ने फिल्मों में अपने किरदार के मुताबिक अपने हेयर स्टाइल को भी काफी चेंज किया है. 'हैदर' के लिए शाहिद गंजे तक हो गए थे. उ
2/11
![उन्होंने फिल्मों के लिए मैसी लुक रखा तो लंबे बालों और अलग-अलग दाढ़ी स्टाइल में भी वे नजर आए. यूं कहिए कि शाहिद ने अपने किरदारों के मुताबिक अपने लुक को बदलने में कभी परहेज नहीं किया है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/01/29/d718f602f5ee169faa8d3feb535ef44ef5ce8.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
उन्होंने फिल्मों के लिए मैसी लुक रखा तो लंबे बालों और अलग-अलग दाढ़ी स्टाइल में भी वे नजर आए. यूं कहिए कि शाहिद ने अपने किरदारों के मुताबिक अपने लुक को बदलने में कभी परहेज नहीं किया है.
3/11
![मंगलवार को, एएनआई से बात करते हुए, अभिनेता ने अपने हेयरस्टाल को चेंज करने को लेकर खुलकर बात की और बताया कि एक अभिनेता के रूप में कई बार उन चीज़ों का](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/01/29/afc7ee38bc82f1ac42926e8e28e24a1bf143f.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मंगलवार को, एएनआई से बात करते हुए, अभिनेता ने अपने हेयरस्टाल को चेंज करने को लेकर खुलकर बात की और बताया कि एक अभिनेता के रूप में कई बार उन चीज़ों का "त्याग" करना सीखना चाहिए जिनसे वे सबसे ज्यादा जुड़े हुए हैं.
4/11
![शाहिद ने कहा,](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/01/29/4d33b6efdf9204c1811acbe432c1b129f9051.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
शाहिद ने कहा, "मुझे लगता है कि बाल हमेशा से मेरे पर्सनैलिटी का एक बड़ा हिस्सा रहे हैं क्योंकि शुरुआत में मेरे पास बहुत सारे बाल थे और मैं लड़कों जैसा दिखता था. एक अभिनेता के रूप में मुझे एहसास हुआ कि आपको उन चीजों को सैकरिफाइस करना होगा जिन्हे आप खुद से सबसे जुड़ा हुआ सोचते है. "
5/11
![शाहिद आगे कहते हैं कि जब आप उन चीजों को त्याग करना शुरू करते हैं जैसे ऐसा कुछ छोड़ना जो आपकी पर्सनैलिटी का एक मजबूत हिस्सा रहा है या कुछ ऐसा जो आपके सेल्फ कॉन्फिडेंस को बढ़ाता है, जैसे यह सोचना, 'मेरी आंखें अच्छी हैं, मेरी बाल अच्छे हैं' ये आपको एहसास होता है कि आपका आत्मविश्वास इन पहलुओं से नहीं आता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/01/29/723bf0bb674f3471bf1e4f4dcc08889d64707.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
शाहिद आगे कहते हैं कि जब आप उन चीजों को त्याग करना शुरू करते हैं जैसे ऐसा कुछ छोड़ना जो आपकी पर्सनैलिटी का एक मजबूत हिस्सा रहा है या कुछ ऐसा जो आपके सेल्फ कॉन्फिडेंस को बढ़ाता है, जैसे यह सोचना, 'मेरी आंखें अच्छी हैं, मेरी बाल अच्छे हैं' ये आपको एहसास होता है कि आपका आत्मविश्वास इन पहलुओं से नहीं आता है."
6/11
![शाहिद कहते हैं,](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/01/29/054b36fb67199102e4c817c6a3c7fa564e7bd.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
शाहिद कहते हैं, "लेकिन एक सच्चा अभिनेता बनने के लिए, आपको उन बैसाखियों को छोड़ना होगा जिनके बारे में आप महसूस करते हैं कि वे आपका सपोर्ट करती हैं. कुछ ऐसा जो वास्तव में मजबूत है, वह आपके अंदर से निकलेगा, और यह किसी भी फिजिकल आस्पेक्ट पर डिपेंड नहीं होगा. इसलिए, मुझे लगता है कि हैदर उनमें से एक थी."
7/11
![शाहिद कहते हैं, “ मैंने ऐसा बार-बार करने की कोशिश की, इससे पहले भी, कमीने और कुछ अन्य फिल्मों के साथ मैंने ऐसा किया था, मुझे लगता है कि यह मेरा एक हिस्सा रहा है सीखना, मेरी यात्रा और एक अभिनेता के रूप में मेरी प्रोग्रेस, मैं हमेशा इसकी तलाश में रहता हूं और मौका ढूंढता रहता हूं. जब भी मुझे लगेगा कि कोई भूमिका इसके लिए परफेक्ट है, तो मैं इसे ले लूंगा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/01/29/7ab28421879815c4f5afa52d4e94d962354cf.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
शाहिद कहते हैं, “ मैंने ऐसा बार-बार करने की कोशिश की, इससे पहले भी, कमीने और कुछ अन्य फिल्मों के साथ मैंने ऐसा किया था, मुझे लगता है कि यह मेरा एक हिस्सा रहा है सीखना, मेरी यात्रा और एक अभिनेता के रूप में मेरी प्रोग्रेस, मैं हमेशा इसकी तलाश में रहता हूं और मौका ढूंढता रहता हूं. जब भी मुझे लगेगा कि कोई भूमिका इसके लिए परफेक्ट है, तो मैं इसे ले लूंगा."
8/11
![यह पूछे जाने पर कि क्या किसी भूमिका के लिए सिर मुंडवाने में कभी झिझक नहीं हुई. इस पर शाहिद ने हंसते हुए कहा,](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/01/29/f6892ef47ea6c97c21298c4183844eb4e25ba.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
यह पूछे जाने पर कि क्या किसी भूमिका के लिए सिर मुंडवाने में कभी झिझक नहीं हुई. इस पर शाहिद ने हंसते हुए कहा, "जब बचपन में बच्चे का मुंडन होता है, तब तो कोई नहीं पूछता है कि बाल वापस नहीं आएंगे. मुझे लगता है कि बाल मुंडवाने के उनकी ग्रोथ ज्यादा अच्छी होती हैं--ऐसा कहा जाता है. इसलिए अगर आप अपने बालों को बेहतर बनाना चाहते हैं उनकी ग्रोथ चाहते हैं,तो उन्हें मुंडवा लेना चाहिए. मुझे इस तरह की कोई भी समस्या या डर कभी नहीं था."
9/11
![शाहिद कपूर के वर्क फ्रंट की बात करे तो एक्टर 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' के एक साल बाद बड़े पर्दे पर ‘देवा’ के साथ कमबैक कर रहे हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/01/29/8ace8aada77b7c83316f457a0681598193ad6.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
शाहिद कपूर के वर्क फ्रंट की बात करे तो एक्टर 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' के एक साल बाद बड़े पर्दे पर ‘देवा’ के साथ कमबैक कर रहे हैं.
10/11
!['देवा' में शाहिद कपूर के अलावा पूजा हेगड़े भी एक खोजी पत्रकार की भूमिका में नजर आएंगीं. यह फिल्म रोशन एंड्रयूज द्वारा निर्देशित और ज़ी स्टूडियो द्वारा प्रोड्यूस की गई है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/01/29/af25e4a34e738de037dad2d972ff47431996a.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
'देवा' में शाहिद कपूर के अलावा पूजा हेगड़े भी एक खोजी पत्रकार की भूमिका में नजर आएंगीं. यह फिल्म रोशन एंड्रयूज द्वारा निर्देशित और ज़ी स्टूडियो द्वारा प्रोड्यूस की गई है.
11/11
!['देवा' 31 जनवरी को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. फिल्म को लेकर काफी बज बना हुआ है जिसके देखते हुए लग रहा है कि ये बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा देगी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/01/29/ae13fc80e216de76bef0c36c1f2150539144b.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
'देवा' 31 जनवरी को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. फिल्म को लेकर काफी बज बना हुआ है जिसके देखते हुए लग रहा है कि ये बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा देगी.
Published at : 29 Jan 2025 12:44 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
विश्व
आईपीएल
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)