'देवा’ पर चली सेंसर बोर्ड की कैंची, शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े के किसिंग सीन पर लगा कट
!['देवा’ पर चली सेंसर बोर्ड की कैंची, शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े के किसिंग सीन पर लगा कट 'देवा’ पर चली सेंसर बोर्ड की कैंची, शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े के किसिंग सीन पर लगा कट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/01/28/f3f9e9ccc1bd2fa51b7dda9d8d30f2c528644.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=800)
बॉलीवुड लाइफ की एक रिपोर्ट के ‘देवा’ को सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन ने ‘देवा’ को कई कट लगाने के बाद U/A सर्टिफिकेट दे दिया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App!['देवा’ पर चली सेंसर बोर्ड की कैंची, शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े के किसिंग सीन पर लगा कट 'देवा’ पर चली सेंसर बोर्ड की कैंची, शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े के किसिंग सीन पर लगा कट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/01/28/62bf1edb36141f114521ec4bb417557926b79.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=800)
रिपोर्ट के अनुसार ‘देवा’ में शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े का एक लिपलॉक सीन है. जिसे सेंसर बोर्ड ने 6 सेकेंड कम कर दिया है.
!['देवा’ पर चली सेंसर बोर्ड की कैंची, शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े के किसिंग सीन पर लगा कट 'देवा’ पर चली सेंसर बोर्ड की कैंची, शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े के किसिंग सीन पर लगा कट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/01/28/2a71b81df2765512155183c58520436eec7ce.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=800)
इसके अलावा फिल्म में कई जगहों पर अभद्र भाषा का यूज किया गया है. सेंसर बोर्ड ने उसे भी हटाने के आदेश दिए है.
रिपोर्ट के अनुसार ‘देवा’ के कई सीन्स में अश्लील इशारे भी किए गए हैं. इन्हें भी सेंसर बोर्ड ने हटावा दिया है.
बता दें शाहिद कपूर की ‘देवा’ 31 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है. फिल्म में एक्टर पुलिस ऑफिसर का रोल निभा रहे हैं.
वहीं फिल्म में पूजा हेगड़े भी अहम किरदार में हैं. वो फिल्म में पत्रकार बनी है. फिल्म का डायरेक्शन रोशन एंड्रयूज ने किया है.
वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहिद कपूर आखिरी बार फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ में नजर आए थे. जिसमें कृति सेनन भी थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -