इस फिल्म के सेट पर जाते-जाते बची थी सैफ अली खान की जान, सिर में आए थे 100 टांके
![इस फिल्म के सेट पर जाते-जाते बची थी सैफ अली खान की जान, सिर में आए थे 100 टांके इस फिल्म के सेट पर जाते-जाते बची थी सैफ अली खान की जान, सिर में आए थे 100 टांके](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/15/21812e09788459f990d0d6a3dc7396decfe50.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=800)
आज हम बात सैफ अली खान और प्रीति जिंटा स्टारर मूवी ‘क्या कहना’ की करने वाले हैं. जो साल 2000 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म की कहानी और सैफ-प्रीति की जोड़ी ने बॉक्स ऑफिस पर काफी तहलका मचाया था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App![इस फिल्म के सेट पर जाते-जाते बची थी सैफ अली खान की जान, सिर में आए थे 100 टांके इस फिल्म के सेट पर जाते-जाते बची थी सैफ अली खान की जान, सिर में आए थे 100 टांके](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/15/2081b0ee700979da3b5402f4d06f33a91d9ed.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=800)
लेकिन बहुत कम लोग जानते होंगे कि इस फिल्म के सेट पर सैफ अली खान के साथ एक भयानक हादसा हुआ है. जिसके वजह से उन्हें एक या दो नहीं बल्कि सौ टांके आए थे.
![इस फिल्म के सेट पर जाते-जाते बची थी सैफ अली खान की जान, सिर में आए थे 100 टांके इस फिल्म के सेट पर जाते-जाते बची थी सैफ अली खान की जान, सिर में आए थे 100 टांके](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/15/95cbee2aa774419fddcfce06fa2cbb0e8a149.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=800)
इसका खुलासा खुद सैफ अली खान ही करण जौहर के शो पर किया था. एक्टर ने बताया था कि, ‘ फिल्म के एक सीन में मुझे बाइक से कूदना था. ये सीन हमने खंडाला में शूट किया था और उस दिन वहां बहुत बारिश हुई थी.
सैफ ने आगे कहा कि, मैं बस मन में यही सोच रहा था कि मुझे प्रीति जिंटा को इम्प्रेस करना है. फिर जैसे ही मैं बाइक से कूदना लगे तो बाइक फिसल गई और मैं हवा में उछलकर एक चट्टान से जाकर टकराया.
एक्टर ने बताया कि, उस चट्टान से टकराने के बाद मेरे सिर पर चोट लगी थी. उसमें बहुत सारा खून निकल गया था. फिर मुझे हम अस्पताल ले गए और जहां मेरे सिर पर 100 टांके आए थे.
बता दें कि सैफ अली खान ने अपने अभी तक के करियर में ‘कॉकटेल’, ‘ओमकारा’ और ‘तान्हाजी’ जैसी कई सुपरहिट फिल्में दी हैं.
वहीं बात करें ‘देवरा’ की तो इस फिल्म में सैफ अली खान ने साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर और एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर के साथ नजर आएंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -