धनश्री से लेकर नताशा-संजीदा तक, इन एक्ट्रेसेस को शादी टूटने के लिए ठहराया गया था जिम्मेदार, कैरेक्टर पर उछाला गया था कीचड़
धनश्री को लोग बुरी तरह से ट्रोल कर रहे हैं. उनके कैरेक्टर पर कीचड़ उछाली जा रही है. इतनी ट्रोलिंग के बाद धनश्री ने सोशल मीडिया पर पोस्ट भी शेयर किया है. धनश्री से पहले भी कई एक्ट्रेसेस को शादी तोड़ने का जिम्मेदार ठहराया गया है और उन्हें ट्रोल किया गया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहार्दिक पांड्या और नताशा ने तलाक से पहले चुप्पी साधी हुई थी. उस दौरान हर कोई नताशा पर सवाल उठा रहा था. नताशा को सोशल मीडिया पर खूब गालियां पड़ी थीं. उन्हें बुरी तरह से ट्रोल भी किया गया था.
इस लिस्ट नें हीरामंडी फेम संजीदा शेख भी शामिल हैं. संजीदा और आमिर का जब तलाक हुआ था. तब एक्ट्रेस पर किसी और के साथ अफेयर होने का इल्जाम सोशल मीडिया पर लगाया गया था. उन्हें बहुत ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ा था.
मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान को अलग हुए कई साल हो चुके हैं. जब ये कपल अलग हुआ था तब लोगों ने मलाइका को गोल्ड डिगर कहा था.
ऋतिक रोशन और सुजैन खान को अलग हुए कई साल हो चुके हैं. अब दोनों अपनी जिंदगी में आगे भी बढ़ गए हैं. मगर जब ये दोनों अलग हुए थे तब एलिमनी की वजह से सुजैन को गोल्ड डिगर कहा गया था.
सामंथा रुथ प्रभु और नागा चैतन्य का जब तलाक हुआ था तो सभी ने सामंथा को शादी तोड़ने का आरोप लगाया था. ट्रोल्स ने कहा था कि सामंथा मोटी एलिमनी ले रही हैं. मगर बाद में नागा के परिवार ने साफ कर दिया था कि एक्ट्रेस ने एक पैसा भी नहीं लिया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -