Dhanush Birthday Special: सुपरस्टार धनुष के बारे में कुछ खास बातें जिनसे शायद आप रुबरु नहीं
साउथ फिल्मों में धनुष ने जितनी शोहरत कमाई है उतना ही नाम उनका बॉलीवुड में भी हो चुका है. महज कुछ हिंदी फिल्मों और लगातार सुपरहिट्स की वजह से धनुष एक पैन इंडिया स्टार माने जाते हैं. रांझणा फिल्म का डॉयलॉग ‘गली के लड़को का प्यार अक्सर डॉक्टर और इंजिनियर ले जाते हैं’ तो सभी को याद ही होगा. इस डॉयलॉग से कुंदन ने फैन्स के दिलों पर गहरी छाप छोड़ी थी. इस फिल्म में धनुष ने दमदार एक्टिंग से करोड़ों लोगों को अपना मुरीद बना लिया था.धनुष की एक्टिंग ना सिर्फ काफी सहज होती है बल्कि उनका चार्म भी दर्शकों को अपनी तरफ खींचता है. आज सुपरस्टार धनुष से जुड़ी कुछ खास बातें आपको बताने जा रहे हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकौन है धनुष ? – साउथ के ये फेमस एक्टर बॉलीवुड इंडस्ट्री में धनुष के नाम से फेमस हैं. लेकिन असल जिंदगी में उनका नाम वेंकटेश प्रभु कस्तूरी राजा है. धनुष भारतीय सिनेमा के मशहूर अभिनेता तो हैं हीं, साथ ही निर्माता, गीतकार और गायक भी हैं. मुख्य रूप से वो तमिल सिनेमा में काम करते हैं. लेकिन अब बॉलीवुड में भी अपना नाम बना चुके हैं.
गाने के अलावा इसमें है दिलचस्पी – आपको जानकर हैरानी होगा लेकिन सिंगिंग में रुचि रखने वाले फेमस एक्टर धनुष कि असल दिल-चस्पी खाना बनाने और खिलाने में थी. 37 साल के एक्टर ने होटल प्रबंधन में डिग्री हासिल करना और शेफ बनना चाहते थे. लेकिन निर्देशकों के परिवार में जन्में धनुष को परिवार वालों के दबाव की वजह से अभिनय में कदम रखना पड़ा. उनकी पहली फिल्म उनके पिता कस्तूरी राजा के निर्देशन में बनी ‘थुल्लुवाधो इलमई’ (2002) में आई थी.
धनुष- ऐश्वर्या - ऐश्वर्या धनुष से दो साल बड़ी हैं. कधल कोंडेन (2003) फिल्म के प्रीमियर पर दोनों की मुलाकात हुई थी. धनुष ने फूलों का एक गुलदस्ता भेज उनसे बात करने और जुड़े रहने के लिए कहा था. फिर 2004 में दोनों ने शादी कर ली थी.
भगवान शिव के भक्त - धनुष ने 18 नवंबर 2004 में ऐश्वर्या, रजनीकांत की बेटी से शादी की थी. भगवान शिव को पूजने वाले धनुष के घर 2006 में एक बेटे ने जन्म लिया जिसका नाम उन्होंने अपनी पत्नी के साथ मिलकर ‘यात्रा’ रखा. और 2010 में फिर उनके घर खुशी की गूंज उठी और ‘लिंगा’ उनके दूसरे बेटे का जन्म हुआ.
फेमस सॉन्ग ‘व्हाई दिस कोलावेरी डी’ - केवल छह मिनट में मशहूर गायक और अभिनेता धनुष ने अपना सबसे लोकप्रिय गाना लिखा था. एचटी की रिपोर्ट के मुताबिक गाने की पहली रिकॉर्डिंग 35 मिनट में तैयार हो गई थी.
क्या धनुष शाकाहारी हैं ? - जी हां अभिनेता धनुष शुद्ध शाकाहारी हैं. 2011 में, धनुष को पेटा द्वारा ‘हॉटेस्ट वेजिटेरियन सेलिब्रिटी’ पुरस्कार से सम्मानित भी किया गया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -