एक्सप्लोरर
लाइम लाइट से दूर रहती हैं धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर और दोनों बेटियां, देखें रेयर तस्वीरें
Dharmendra Family Rare Photos: धर्मेंद्र ने साल 1954 में प्रकाश कौर से अरेंज मैरिज की थी. कपल के चार बच्चे हैं जिनमें दो बेटे सनी देओल-बॉबी देओल और दो बेटियां अजीता-विजयंता शामिल हैं.
![Dharmendra Family Rare Photos: धर्मेंद्र ने साल 1954 में प्रकाश कौर से अरेंज मैरिज की थी. कपल के चार बच्चे हैं जिनमें दो बेटे सनी देओल-बॉबी देओल और दो बेटियां अजीता-विजयंता शामिल हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/08/acc15d5b13abc066e1f17ec11e21ba0a1702023382553646_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
धर्मेंद्र की पहली पत्नी और बेटियों की रेयर तस्वीरें
1/8
![बॉलीवुड के ही-मैन यानी धर्मेंद्र आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं. एक्टर 88 साल के हो गए हैं. ऐसे में उनकी फैमिली ने उन्हें खूब सारी विशेज दी हैं. धर्मेंद्र के जन्मदिन पर आज हम आपको उनकी फैमिली की अनसीन फोटोज दिखाने जा रहे हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/08/f80c126bea09861f8a9d075532d9588f67fca.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बॉलीवुड के ही-मैन यानी धर्मेंद्र आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं. एक्टर 88 साल के हो गए हैं. ऐसे में उनकी फैमिली ने उन्हें खूब सारी विशेज दी हैं. धर्मेंद्र के जन्मदिन पर आज हम आपको उनकी फैमिली की अनसीन फोटोज दिखाने जा रहे हैं.
2/8
![धर्मेंद्र ने दो शादियां की हैं. पहली शादी उन्होंने प्रकाश कौर से की थी और दूसरी ड्रीम गर्ल यानी हेमा मालिनी से की. धर्मेंद्री की दूसरी पत्नी हेमा और उनकी बेटियां ईशा देओल और अहाना देओल अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. लेकिन उनकी पहली पत्नी प्रकाश कौर लाइमलाइट से दूर रहती हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/08/2889f5349aada9f7251dce9082bd1f1049827.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
धर्मेंद्र ने दो शादियां की हैं. पहली शादी उन्होंने प्रकाश कौर से की थी और दूसरी ड्रीम गर्ल यानी हेमा मालिनी से की. धर्मेंद्री की दूसरी पत्नी हेमा और उनकी बेटियां ईशा देओल और अहाना देओल अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. लेकिन उनकी पहली पत्नी प्रकाश कौर लाइमलाइट से दूर रहती हैं.
3/8
![धर्मेंद्र ने 1954 में प्रकाश कौर से अरेंज मैरिज की थी. जब एक्टर की जिंदगी में हेमा मालिनी की एंट्री हुई तो उन्होंने बिना प्रकाश को तलाक दिए हेमा मालिनी से शादी कर ली.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/08/ff7b646cabac560271a178a7474cd197f5b25.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
धर्मेंद्र ने 1954 में प्रकाश कौर से अरेंज मैरिज की थी. जब एक्टर की जिंदगी में हेमा मालिनी की एंट्री हुई तो उन्होंने बिना प्रकाश को तलाक दिए हेमा मालिनी से शादी कर ली.
4/8
![सनी देओल ने कई बार अपनी मां प्रकाश कौर के साथ अपनी तस्वीरें शेयर की हैं. ये तस्वीरें साफतौर पर ये बयां करती हैं कि वे अपनी मां से बेहद प्यार करते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/08/75b59ab0909fbda69e76d8c597f1d90321c9a.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सनी देओल ने कई बार अपनी मां प्रकाश कौर के साथ अपनी तस्वीरें शेयर की हैं. ये तस्वीरें साफतौर पर ये बयां करती हैं कि वे अपनी मां से बेहद प्यार करते हैं.
5/8
![धर्मेंद्र और प्रकाश के दो बेटे सनी देओल और बॉबी देओल हैं, यह तो सभी जानते है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इनकी दो बेटियां भी हैं जो ग्लैमर और कैमरे से बिल्कुल दूर रहती हैं? जी हां, सनी देओल और बॉबी देओल की दो अपनी बहने हैं जिनका नाम विजयंता देओल और अजीता देओल हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/08/fad3852a42fe38b2bfe6e4a146ccc1c110fc8.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
धर्मेंद्र और प्रकाश के दो बेटे सनी देओल और बॉबी देओल हैं, यह तो सभी जानते है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इनकी दो बेटियां भी हैं जो ग्लैमर और कैमरे से बिल्कुल दूर रहती हैं? जी हां, सनी देओल और बॉबी देओल की दो अपनी बहने हैं जिनका नाम विजयंता देओल और अजीता देओल हैं.
6/8
![सनी देओल धर्मेंद्र और प्रकाश कौर के सबसे बड़े बेटे हैं. इसके बाद उनकी एक बेटी है जिनका नाम विजयंता देओल है. विजयंता पेशे से एक डायरेक्टर हैं. उन्होंने साल 1988 में एक्टर विवेक गिल से शादी की थी. अब वे एक बेटी (प्रेरणा गिल) और एक बेटे (साहिल गिल) की मां हैं. उनकी बेटी प्रेरणा पेशे से एक लेखक हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/08/f1cadbf28a5880200a2f4f025c34840c6513d.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सनी देओल धर्मेंद्र और प्रकाश कौर के सबसे बड़े बेटे हैं. इसके बाद उनकी एक बेटी है जिनका नाम विजयंता देओल है. विजयंता पेशे से एक डायरेक्टर हैं. उन्होंने साल 1988 में एक्टर विवेक गिल से शादी की थी. अब वे एक बेटी (प्रेरणा गिल) और एक बेटे (साहिल गिल) की मां हैं. उनकी बेटी प्रेरणा पेशे से एक लेखक हैं.
7/8
![धर्मेंद्र की दूसरी बेटी का नाम अजीता देओल है. वे पेशे से एक साइकोलॉजिस्ट हैं. उन्होंने साल 1989 में फेमस डेंटिस्ट किरण चौधरी से शादी की थी, उनकी दो बेटियां हैं जिनका नाम निकिता चौधरी और प्रियंका चौधरी हैं. उनकी दोनों ही बेटियां अपने पिता की तरह डॉक्टर हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/08/efa4a42fd7774f08d2ba210055a978f432af4.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
धर्मेंद्र की दूसरी बेटी का नाम अजीता देओल है. वे पेशे से एक साइकोलॉजिस्ट हैं. उन्होंने साल 1989 में फेमस डेंटिस्ट किरण चौधरी से शादी की थी, उनकी दो बेटियां हैं जिनका नाम निकिता चौधरी और प्रियंका चौधरी हैं. उनकी दोनों ही बेटियां अपने पिता की तरह डॉक्टर हैं.
8/8
![बता दें कि सनी देओल और बॉबी देओल ने कई बार अपनी मां और दोनों बहनों के साथ तस्वीरें शेयर की हैं और हैप्पी मूमेंट्स की झलक दिखाई है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/08/4ad5f896837c56d1c5bfb4ed391de7ad60d0e.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बता दें कि सनी देओल और बॉबी देओल ने कई बार अपनी मां और दोनों बहनों के साथ तस्वीरें शेयर की हैं और हैप्पी मूमेंट्स की झलक दिखाई है.
Published at : 08 Dec 2023 01:48 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
बिजनेस
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)