Dharmendra Affair: दो शादियों के बाद भी इस हसीना के प्यार में पड़ गए थे धर्मेंद्र, जानिए क्या हुआ जब हेमा को लगी भनक...
धर्मेंद्र ने जब बॉलीवुड में कदम रखा था तो पहले से शादीशुदा थे और चार बच्चों के पिता भी थे. लेकिन फिल्मों में काम करने के दौरान उनकी मुलाकात हेमा मालिनी से हुई और एक्टर उनपर फिदा हो गए.जिसके बाद एक्टर ने उनके साथ रहने के लिए अपना धर्म बदला और फिर वो शादी के बंधन में बंध गए.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appलेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि हेमा के बाद फिर दिलफेंक आशिकी के नाम से फेमस धर्मेंद्र का दिल एक हसीना पर आ गया था. दरअसल एक्ट्रेस अनीता राज के साथ धर्मेंद्र ने कई फिल्मों में काम किया था.
इस दौरान उन्हें खुद से 27 साल छोटी अनीता राज से इश्क हो गया था. वहीं एक्ट्रेस भी धीरे-धीरे धर्मेंद्र को पसंद करने लगी. बात यहां तक पहुंच गई थी कि धर्मेंद्र डायरेक्टर अनीता को उनके साथ कास्ट करने की सिफारिश करने लगे थे.
वहीं जब ये भनक हेमा मालिनी को लगी तो उन्होंने धर्मेंद्र को अनीता से दूर रहने की कड़ी वॉर्निग दे दी थी. जिसके बाद एक्टर ने अनीता के साथ कोई फिल्म नहीं की. उधर बदनामी के बाद अनीता ने फिल्मों से दूरी बना ली और टीवी इंडस्ट्री का रुख किया.
अनीता ने ‘माया’, ’24’, ‘तुम्हारी पाखी’, ‘एक था राजा एक थी रानी’, ‘ईना मीना डीका’ जैसे कई हिट शोज में काम किया है. उन्होंने साल 1986 में सुनील हिंगरानी से शादी की थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -