एक्सप्लोरर
'मैं हेमा मालिनी की जगह होती तो ऐसा नहीं करती...' धर्मेंद्र की दूसरी शादी पर देखिए पहली पत्नी प्रकाश कौर ने क्या क्या कहा था
Dharmendra- Hema Malini: धर्मेंद्र ने हेमा मालिनी से शादी करने के लिए प्रकाश कौर से तलाक नहीं लिया था. वहीं धर्मेंद्र की हेमा मालिनी से शादी पर प्रकाश कौर ने अपने जवाब से हैरान कर दिया था.
![Dharmendra- Hema Malini: धर्मेंद्र ने हेमा मालिनी से शादी करने के लिए प्रकाश कौर से तलाक नहीं लिया था. वहीं धर्मेंद्र की हेमा मालिनी से शादी पर प्रकाश कौर ने अपने जवाब से हैरान कर दिया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/05/8a830faddf70c53814e0c0a64c276d371688497984144209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
धर्मेंद्र ने अपनी पहली पत्नी प्रकाश कौर से तलाक लिए बिना हेमा मालिनी से की थी शादी
1/6
![धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की पहली मुलाकात फिल्म ‘तुम हसीन मैं जवान’ के सेट पर हुई थी.धर्मेंद्र हेमा को देखते ही फिदा हो गए थे और यही से फिर इनकी लव स्टोरी शुरू हो गई थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/05/af9b82a1b9683d5734db895886c002c0f9bca.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की पहली मुलाकात फिल्म ‘तुम हसीन मैं जवान’ के सेट पर हुई थी.धर्मेंद्र हेमा को देखते ही फिदा हो गए थे और यही से फिर इनकी लव स्टोरी शुरू हो गई थी.
2/6
![सिल्वर स्क्रीन पर एक दूसरे से रोमांस करते हुए धर्मेंद्र-हेमा रियल लाइफ में भी एक दूसरे को दिल दे बैठे थे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/05/f045be56c9530d76777f9024d318466a07b9f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सिल्वर स्क्रीन पर एक दूसरे से रोमांस करते हुए धर्मेंद्र-हेमा रियल लाइफ में भी एक दूसरे को दिल दे बैठे थे.
3/6
![पहली पत्नी को तलाक दिए बिना हेमा मालिनी से दूसरी शादी करने पर धर्मेंद्र को वुमेनाइजर कहा जाने लगा था. हालांकि एक्टर की पहली पत्नी प्रकाश कौर मीडिया में आईं थीं और उन्होंने अपने पति का साथ दिया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/05/f3ccdd27d2000e3f9255a7e3e2c48800ce7b0.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पहली पत्नी को तलाक दिए बिना हेमा मालिनी से दूसरी शादी करने पर धर्मेंद्र को वुमेनाइजर कहा जाने लगा था. हालांकि एक्टर की पहली पत्नी प्रकाश कौर मीडिया में आईं थीं और उन्होंने अपने पति का साथ दिया था.
4/6
![धर्मेंद्र ने अपनी पहली पत्नी प्रकाश कौर को तलाक दिने बिना ही हेमा मालिनी संग शादी रचा ली थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/05/a9277b48de0450f85d1d18decdc12ceb5cf5f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
धर्मेंद्र ने अपनी पहली पत्नी प्रकाश कौर को तलाक दिने बिना ही हेमा मालिनी संग शादी रचा ली थी.
5/6
![इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में प्रकाश कौर ने कहा था- सिर्फ मेरा पति क्यों, कोई भी पुरुष मेरी जगह हेमा को चुनेगा. कोई मेरे पति को कैसे वुमेनाइजर कह सकता है, जब आधी इंडस्ट्री में ऐसा हो रहा है. सभी एक्टर्स के अफेयर हैं और वो दूसरी शादी कर रहे हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/05/33c5322244510a8eb6a4227b4459db383f5de.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में प्रकाश कौर ने कहा था- सिर्फ मेरा पति क्यों, कोई भी पुरुष मेरी जगह हेमा को चुनेगा. कोई मेरे पति को कैसे वुमेनाइजर कह सकता है, जब आधी इंडस्ट्री में ऐसा हो रहा है. सभी एक्टर्स के अफेयर हैं और वो दूसरी शादी कर रहे हैं.
6/6
![प्रकाश ने आगे कहा था वह भले ही अच्छे पति नहीं थे, लेकिन वह बेस्ट फादर हैं. उनके बच्चे उन्हें बहुत प्यार करते हैं. वह उन्हें कभी भी नहीं भूलते हैं. मैं समझ सकती हूं कि हेमा किससे गुजर रही हैं. उन्हें भी दुनिया, रिश्तेदारों और दोस्तों को चेहरा दिखाना है. लेकिन मैं हेमा की जगह होती तो मैं वो नहीं करती जो उन्होंने किया. मैं उनकी फीलिंग्स समझ सकती हूं. लेकिन एक पत्नी और मां होने के नाते मैं इसे अप्रूव नहीं करती हूं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/05/15a7bfcf08d4a38fad6d798e024611653d382.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
प्रकाश ने आगे कहा था वह भले ही अच्छे पति नहीं थे, लेकिन वह बेस्ट फादर हैं. उनके बच्चे उन्हें बहुत प्यार करते हैं. वह उन्हें कभी भी नहीं भूलते हैं. मैं समझ सकती हूं कि हेमा किससे गुजर रही हैं. उन्हें भी दुनिया, रिश्तेदारों और दोस्तों को चेहरा दिखाना है. लेकिन मैं हेमा की जगह होती तो मैं वो नहीं करती जो उन्होंने किया. मैं उनकी फीलिंग्स समझ सकती हूं. लेकिन एक पत्नी और मां होने के नाते मैं इसे अप्रूव नहीं करती हूं.
Published at : 05 Jul 2023 08:15 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)