एक्सप्लोरर
Hema Malini से शादी के लिए Dharmendra ने की थी पहली पत्नी से डील? Prakash Kaur ने खुद बताई थी सच्चाई
धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की शादी के बाद ऐसी खबरें छपीं थीं कि एक्टर ने अपनी पहली पत्नी प्रकाश कौर के साथ एक डील की थी...वो कौन सी शर्त थी? वो क्या डील हुई थी? जानें
![धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की शादी के बाद ऐसी खबरें छपीं थीं कि एक्टर ने अपनी पहली पत्नी प्रकाश कौर के साथ एक डील की थी...वो कौन सी शर्त थी? वो क्या डील हुई थी? जानें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/20/eeedce986532884136e45ff68a15228e1713621033185119_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
धर्मेंद्र हमेशा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. आज उनसे जुड़ा ऐसा राज बताते हैं जिसे जानकर आप भी यकीन नहीं कर पाएंगे. हेमा मालिनी से शादी के बाद ऐसी खबरें छपीं थीं कि धर्मेंद्र ने अपनी पहली पत्नी के साथ एक डील की थी...वो कौन सी शर्त थी? वो क्या डील हुई थी? जानें
1/7
![1980 में धर्मेंद्र ने हेमा मालिनी से धर्म बदलकर दूसरी शादी कर ली लेकिन उन्होंने पहली पत्नी को तलाक नहीं दिया था. इसके बाद ऐसी खबरें छपीं कि हेमा से शादी की इजाजत प्रकाश कौर ने एक शर्त मनवाने के बाद दी.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
1980 में धर्मेंद्र ने हेमा मालिनी से धर्म बदलकर दूसरी शादी कर ली लेकिन उन्होंने पहली पत्नी को तलाक नहीं दिया था. इसके बाद ऐसी खबरें छपीं कि हेमा से शादी की इजाजत प्रकाश कौर ने एक शर्त मनवाने के बाद दी.
2/7
![खबरें छपीं कि शर्त ये थी कि प्रकाश कौर ने शर्त रखी थी कि धर्मेंद्र अगर हेमा मालिनी से शादी करना चाहते हैं तो उन्हें अपने बेटे सनी देओल को बॉलीवुड में लॉन्च करना होगा. इसके बाद ही 1983 बेताब से सनी ने डेब्यू किया.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
खबरें छपीं कि शर्त ये थी कि प्रकाश कौर ने शर्त रखी थी कि धर्मेंद्र अगर हेमा मालिनी से शादी करना चाहते हैं तो उन्हें अपने बेटे सनी देओल को बॉलीवुड में लॉन्च करना होगा. इसके बाद ही 1983 बेताब से सनी ने डेब्यू किया.
3/7
![बाद में स्टारडस्ट मैगजीन को दिए एक इंटरव्यू में प्रकाश ने ऐसी खबरों पर खुलकर बात की. साथ ही प्रकाश कौर ने हेमा मालिनी के बारे में भी अपनी राय रखी.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
बाद में स्टारडस्ट मैगजीन को दिए एक इंटरव्यू में प्रकाश ने ऐसी खबरों पर खुलकर बात की. साथ ही प्रकाश कौर ने हेमा मालिनी के बारे में भी अपनी राय रखी.
4/7
![प्रकाश कौर ने इंटरव्यू में बताया कि जिस शर्त की बातें हर तरफ थीं, वो गलत थीं. उन्होंने कहा कि ऐसी खबरों में कोई सच्चाई नहीं है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/20/9c261e5004917f77c41ea44364beeb12ecdfe.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
प्रकाश कौर ने इंटरव्यू में बताया कि जिस शर्त की बातें हर तरफ थीं, वो गलत थीं. उन्होंने कहा कि ऐसी खबरों में कोई सच्चाई नहीं है.
5/7
![प्रकाश कौर ने कहा था- सनी देओल सिर्फ मेरे ही नहीं धर्मेंद्र के भी बेटे हैं. वो भी अपने बेटे से उतना ही प्यार करते हैं जितना कि मैं करती हूं.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
प्रकाश कौर ने कहा था- सनी देओल सिर्फ मेरे ही नहीं धर्मेंद्र के भी बेटे हैं. वो भी अपने बेटे से उतना ही प्यार करते हैं जितना कि मैं करती हूं.
6/7
![इस इंटरव्यू में पहली बार प्रकाश कौर ने हेमा मालिनी को लेकर भी अपने दिल की बात कही. उन्होंने कहा कि धर्मेंद्र से शादी करने का हेमा का फैसला गलत था. मैं उनकी जगह होती तो किसी का घर नहीं तोड़ती.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
इस इंटरव्यू में पहली बार प्रकाश कौर ने हेमा मालिनी को लेकर भी अपने दिल की बात कही. उन्होंने कहा कि धर्मेंद्र से शादी करने का हेमा का फैसला गलत था. मैं उनकी जगह होती तो किसी का घर नहीं तोड़ती.
7/7
![अपने इस इंटरव्यू में प्रकाश कौर ने धर्मेंद्र का बचाव भी किया था. हेमा से शादी के बाद धर्मेंद्र पर वुमेनाइजर का आरोप भी लगा था. प्रकाश कौर ने कहा था कि धर्मेंद्र के अलावा कई एक्टर्स और भी है जिन्होंने अपनी पत्नी को छोड़कर दूसरी शादी की लेकिन मेरे पति ने ऐसा नहीं किया. वो पूरे परिवार को साथ लेकर चल रहे हैं.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
अपने इस इंटरव्यू में प्रकाश कौर ने धर्मेंद्र का बचाव भी किया था. हेमा से शादी के बाद धर्मेंद्र पर वुमेनाइजर का आरोप भी लगा था. प्रकाश कौर ने कहा था कि धर्मेंद्र के अलावा कई एक्टर्स और भी है जिन्होंने अपनी पत्नी को छोड़कर दूसरी शादी की लेकिन मेरे पति ने ऐसा नहीं किया. वो पूरे परिवार को साथ लेकर चल रहे हैं.
Published at : 20 Apr 2024 07:22 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
इंडिया
बॉलीवुड
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)