Hema Malini से शादी के लिए Dharmendra ने की थी पहली पत्नी से डील? Prakash Kaur ने खुद बताई थी सच्चाई
1980 में धर्मेंद्र ने हेमा मालिनी से धर्म बदलकर दूसरी शादी कर ली लेकिन उन्होंने पहली पत्नी को तलाक नहीं दिया था. इसके बाद ऐसी खबरें छपीं कि हेमा से शादी की इजाजत प्रकाश कौर ने एक शर्त मनवाने के बाद दी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appखबरें छपीं कि शर्त ये थी कि प्रकाश कौर ने शर्त रखी थी कि धर्मेंद्र अगर हेमा मालिनी से शादी करना चाहते हैं तो उन्हें अपने बेटे सनी देओल को बॉलीवुड में लॉन्च करना होगा. इसके बाद ही 1983 बेताब से सनी ने डेब्यू किया.
बाद में स्टारडस्ट मैगजीन को दिए एक इंटरव्यू में प्रकाश ने ऐसी खबरों पर खुलकर बात की. साथ ही प्रकाश कौर ने हेमा मालिनी के बारे में भी अपनी राय रखी.
प्रकाश कौर ने इंटरव्यू में बताया कि जिस शर्त की बातें हर तरफ थीं, वो गलत थीं. उन्होंने कहा कि ऐसी खबरों में कोई सच्चाई नहीं है.
प्रकाश कौर ने कहा था- सनी देओल सिर्फ मेरे ही नहीं धर्मेंद्र के भी बेटे हैं. वो भी अपने बेटे से उतना ही प्यार करते हैं जितना कि मैं करती हूं.
इस इंटरव्यू में पहली बार प्रकाश कौर ने हेमा मालिनी को लेकर भी अपने दिल की बात कही. उन्होंने कहा कि धर्मेंद्र से शादी करने का हेमा का फैसला गलत था. मैं उनकी जगह होती तो किसी का घर नहीं तोड़ती.
अपने इस इंटरव्यू में प्रकाश कौर ने धर्मेंद्र का बचाव भी किया था. हेमा से शादी के बाद धर्मेंद्र पर वुमेनाइजर का आरोप भी लगा था. प्रकाश कौर ने कहा था कि धर्मेंद्र के अलावा कई एक्टर्स और भी है जिन्होंने अपनी पत्नी को छोड़कर दूसरी शादी की लेकिन मेरे पति ने ऐसा नहीं किया. वो पूरे परिवार को साथ लेकर चल रहे हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -