जब शर्मिला टैगोर के लिए धर्मेंद्र ने इस दिग्गज एक्ट्रेस को कर दिया था साइड, जानें फिल्म से क्यों कटवाया पत्ता ?
बात कर रहे हैं ऋषिकेश मुखर्जी की फिल्म ‘चुपके चुपके’ की. इस फिल्म ने साल 1975 में सिनेमा घरों में दस्तक दी थी. फिल्म में धर्मेंद्र खूबसूरत एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर के साथ रोमांस करते दिखाई दिए थे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appफिल्म में अमिताभ बच्चन और जया बच्चन ने भी कैमियो किया था. हालांकि फिल्म की पूरी कहानी धर्मेंद्र और शर्मिला पर बेस्ड थी.
आईएमबीडी की एक रिपोट के अनुसार जब ऋषिकेश मुखर्जी ये फिल्म बना रहे थे तो उन्होंने शर्मिला टैगोर नहीं बल्कि आशा पारेख को ध्यान में रखा था. इसलिए उन्होंने आशा से वादा भी किया था वो ही इस फिल्म की लीड एक्ट्रेस होंगी.
लेकिन जब ये फिल्म फ्लोर पर आई तो इसकी हीरोइन आशा से बदलकर शर्मिला टैगोर बन गई. कहा जाता है कि वो दौर धर्मेंद्र का था इसलिए ऋषिकेश मुखर्जी से बात करके उन्होंने इस फिल्म से आशा पारेख का पत्ता कटवा दिया.
खबरों की मानें तो धर्मेंद्र का मन उन दिनों शर्मिला टैगोर पर था. इसलिए वो फिल्म में उन्हीं के साथ काम करना चाहते थे. ऐसे में उन्होंने डायरेक्टर से बात की और फिल्म की हीरोइन को बदलवा दिया.
कहा जाता है कि ऋषिकेश मुखर्जी की इस बात से आशा पारेख काफी ज्यादा नाराज हुई थी. वहीं जब फिल्म रिलीज हुई तो इसने बड़े पर्दे पर खूब धमाल मचाया था.
बता दें कि धर्मेंद्र को आखिरी बार फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ में देखा गया था. जिसमें वो शाहिद कपूर के दादा बने थे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -