धर्मेंद्र-हेमा मालिनी से शर्मिला-मंसूर तक, जब प्यार की खातिर इन सितारों ने बदल लिया था धर्म
बॉलीवुड की 'ड्रीम गर्ल' हेमा मालिनी और दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र की लव स्टोरी भी प्यार, सम्मान और आपसी समझ का शानदार ब्लेंड है. जब धर्मेंद्र को हेमा से प्यार हुआ, तब वह पहले से शादीशुदा थे और पारिवारिक जिम्मेदारियों के कारण तलाक नहीं ले सकते थे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहेमा मालिनी से शादी करने के लिए, धर्मेंद्र ने कथित तौर पर इस्लाम धर्म अपना लिया था और अपना नाम दिलावर खान रख लिया था. यह जोड़ा 1980 में शादी के बंधन में बंधा था और उनकी प्रेम कहानी बॉलीवुड के सबसे चर्चित रोमांसों में से एक बनी हुई है क्योंकि इनकी लव स्टोरी दिखाती है कि प्यार की कोई सीमा नहीं होती.
बॉलीवुड की मोस्ट आइकॉनिक लव स्टोरीज में से एक अभिनेत्री शर्मिला टैगोर और क्रिकेटर मंसूर अली खान पटौदी की है. शर्मिला एक बंगाली ब्राह्मण थीं, उन्होंने इस्लाम धर्म अपनाकर 1969 में पटौदी के नवाब से शादी की थी. शर्मिला ने धर्म बदलने के बाद अपना नाम आयशा सुल्तान रख लिया था.
जन्म से सिख अमृता सिंह ने 1991 में सैफ अली खान से शादी करने के लिए इस्लाम धर्म अपना लिया था. उनके रिश्ते ने उम्र के अंतर और धर्म के कारण सुर्खियां बटोरीं. हालांकि इस जोड़ी का तलाक भी हो गया था.
सुनील दत्त ने भी उम्र और धर्म के बंधन को तोड़कर नर्गिस से शादी की थी. नर्गिस धर्म से मुस्लिम थी और सुनील दत्त हिंदू थे . दोनों फिल्म मदर इंडिया के सेट पर करीब आए और फिर शादी कर ली. शादी के बाद नर्गिस ने हिंदू धर्म अपना लिया था और अपना हिंदू नाम निर्मला दत्त रख लिया था.
वांटेड गर्ल आयशा टाकिया ने साल 2009 में फरहान आज़मी से शादी की थी. फरहान धर्म से मुस्लिम हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आयशा ने फरहान से शादी के लिए इस्लाम धर्म अपना लिया था.
ए.आर. रहमान को उनके दिल छू लेने वाले म्यूजिक के लिए दुनिया भर में जाना जाता है, लेकिन बहुत से लोग उनके आध्यात्मिक परिवर्तन के बारे में नहीं जानते हैं. ए आर रहने पहले हिंदू धर्म मानते थे और उनका नाम दिलीप कुमार था लेकिन रहमान का परिचय कादिरी तारिका से 1984 में हुआ जब उनकी छोटी बहन गंभीर रूप से बीमार थी. उन्होंने कहा कि इस्लाम ने उनकी जिंदगी को कई मुश्किलों से बचाया है. उन्होंने अपना धर्म परिवर्तन कर इस्लाम कबूल कर लिया था. इसके तुरंत बाद सायरा बानो से उनकी शादी हो गई थी. हालांकि हाल ही में रहमान और उनकी पत्नी ने अलग रास्तों पर चलने का फैसला लिया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -