Stars Who Gave Most Hit Films: अमिताभ से लेकर शाहरुख तक... बॉलीवुड के वो स्टार्स जिनके नाम दर्ज है सबसे ज्यादा हिट फिल्में देना का रिकॉर्ड- List
धर्मेंद्र – धर्मेंद्र को हिंदी सिनेमा का हीमैन कहा जाता है. एक्टर ने अपने करियर में करीब 301 फिल्मों में अपनी एक्टिंग का हुनर दिखाया है. आपको जानकर हैरानी होगी कि उसमें से 93 फिल्में सुपरहिट रही थी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजितेंद्र – लिस्ट का दूसरा नाम फेमस एक्टर जितेंद्र का है. जिन्होंने 209 फिल्मों में काम किया है. इसमें से लगभग 69 फिल्में सुपरहिट रही थी.
अमिताभ बच्चन – सदी के महानायक अमिताभ बच्चन अभी तक के अपने करियर में 200 फिल्मों में काम चुके हैं. लेकिन इनमें से 154 फिल्मों में वो मेन लीड रहे हैं. बता दें कि एक्टर की 154 में से 63 फिल्में बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रही थी.
राजेश खन्ना – राजेश खन्ना को बॉलीवुड का पहला सुपरस्टार कहा जाता है. एक्टर ने करीब 126 फिल्मों में काम किया था. जिसमें से 57 फिल्में सुपरहिट रही.
अक्षय कुमार – इस लिस्ट में अक्षय कुमार भी शामिल है. जिन्होंने 130 में से उनकी 43 फिल्में सुपरहिट रही खी.
दिलीप कुमार – वहीं बात करें बेहतरीन एक्टर दिलीप कुमार की तो उन्होंने अपने करियर में करीब 57 फिल्मों में जबरदस्त काम किया है. जिसमें 34 फिल्में ब्लॉकबक्टर रही थी.
सलमान खान - सलमान खान अभी तक के करयिर में 80 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं. जिसमें से उनकी 40 से अधिक फिल्में सुपरहिट रही हैं.
शाहरुख खान - बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान अभी तक 106 फिल्मों में काम कर चुके हैं. लेकिन खबरों की माने तो इनमें से एक्टर की सिर्फ 61 फिल्में ही सुपरहिट हुई थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -