एक्सप्लोरर
Gadar 2 के बहाने एक हो गया देओल परिवार, धर्मेंद्र ने ऐसे खुशी की जाहिर!हेमा मालिनी अभी भी क्यों रहीं कोसो दूर?
Dharmendra Reaction On Deol Family Togetherness: धर्मेंद्र की दोनों फैमिलीज हमेशा अलग थलग रही हैं. लेकिन इस बार ऐसा खास मौका आया जब धर्मेंद्र की बेटियां अपने सौतेले भाइयों सनी-बॉबी के साथ नजर आईं..
![Dharmendra Reaction On Deol Family Togetherness: धर्मेंद्र की दोनों फैमिलीज हमेशा अलग थलग रही हैं. लेकिन इस बार ऐसा खास मौका आया जब धर्मेंद्र की बेटियां अपने सौतेले भाइयों सनी-बॉबी के साथ नजर आईं..](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/14/8b86536feff297343808d732643a83c11691990957460711_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
गदर 2 को सेलिब्रेट करते दिखे सनी-बॉबी ईशा-आहना देओल
1/7
![हर तरफ गदर का शोर है, फैंस फिल्म गदर 2 को लेकर बावले हुए जा रहे हैं. वहीं गदर 2 के चलते ही धर्मेंद्र का परिवार भी एक होता नजर आया. जिसे देख कर देओल परिवार के फैंस बेहद खुश हैं,](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/14/cdc679bebbe282e170ab6fe0dca8445e93fe6.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
हर तरफ गदर का शोर है, फैंस फिल्म गदर 2 को लेकर बावले हुए जा रहे हैं. वहीं गदर 2 के चलते ही धर्मेंद्र का परिवार भी एक होता नजर आया. जिसे देख कर देओल परिवार के फैंस बेहद खुश हैं,
2/7
![सोशल मीडिया पर ये तस्वीरें सामने आईं जिसमें ईशा देओल और आहना देओल अपने स्टेप ब्रदर्स सनी देओल और बॉबी देओल के साथ नजर आईं. ये ऐसा पहला मौका रहा जब इन चारो भाई बहनों को साथ एक फ्रेम में देखा गया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/14/156005c5baf40ff51a327f1c34f2975bd9e45.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सोशल मीडिया पर ये तस्वीरें सामने आईं जिसमें ईशा देओल और आहना देओल अपने स्टेप ब्रदर्स सनी देओल और बॉबी देओल के साथ नजर आईं. ये ऐसा पहला मौका रहा जब इन चारो भाई बहनों को साथ एक फ्रेम में देखा गया.
3/7
![दरअसल ईशा देओल ने अपने भाई सनी की फिल्म 'गदर 2' की स्पेश स्क्रीनिंग रखवाई थी. ऐसे में ईशा के तमाम करीबी दोस्त और घरवाले आए थे. लेकिन इस बीच हेमा मालिनी कहीं नजर नहीं आईं. हेमा मालिनी ने गदर 2 की स्क्रीनिंग मिस कर दी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/14/f3ccdd27d2000e3f9255a7e3e2c488007a863.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दरअसल ईशा देओल ने अपने भाई सनी की फिल्म 'गदर 2' की स्पेश स्क्रीनिंग रखवाई थी. ऐसे में ईशा के तमाम करीबी दोस्त और घरवाले आए थे. लेकिन इस बीच हेमा मालिनी कहीं नजर नहीं आईं. हेमा मालिनी ने गदर 2 की स्क्रीनिंग मिस कर दी.
4/7
![बता दें, देओल परिवार का हर सदस्य सनी की गदर 2 को फुल ऑन सपोर्ट करता आय़ा. पिता धर्मेंद्र सनी देओल की फिल्म देखने पहुंचे. वापस घर आकर जब उन्होंने सनी ईशा आहना और बॉबी की तस्वीरें और वीडियोज साथ देखीं तो उनके लिए ये एक प्राउड मोमेंट था. ऐसे में धर्मेंद्र ने अपने बच्चों की इन तस्वीरों पर रिएक्शन दिया. धर्मेंद्र ने ट्विटर पर पोस्ट कर लिखा-गदर को इतना प्यार देने के लिए थैंक्यू फ्रेंड्स टुगेदरनेस एक ब्लैसिंग है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/14/f3ccdd27d2000e3f9255a7e3e2c488007683a.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बता दें, देओल परिवार का हर सदस्य सनी की गदर 2 को फुल ऑन सपोर्ट करता आय़ा. पिता धर्मेंद्र सनी देओल की फिल्म देखने पहुंचे. वापस घर आकर जब उन्होंने सनी ईशा आहना और बॉबी की तस्वीरें और वीडियोज साथ देखीं तो उनके लिए ये एक प्राउड मोमेंट था. ऐसे में धर्मेंद्र ने अपने बच्चों की इन तस्वीरों पर रिएक्शन दिया. धर्मेंद्र ने ट्विटर पर पोस्ट कर लिखा-गदर को इतना प्यार देने के लिए थैंक्यू फ्रेंड्स टुगेदरनेस एक ब्लैसिंग है.
5/7
![मां प्रकाश कौर जो फिल्में देखना बिलकुल पसंद नहीं करतीं वह भी सनी देओल की गदर 2 देखने पहुंची थीं. इस दौरान मां के चेहरे पर खूब रौनक लगी हुई थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/14/156005c5baf40ff51a327f1c34f2975b2aec5.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मां प्रकाश कौर जो फिल्में देखना बिलकुल पसंद नहीं करतीं वह भी सनी देओल की गदर 2 देखने पहुंची थीं. इस दौरान मां के चेहरे पर खूब रौनक लगी हुई थी.
6/7
![बता दें, सनी देओल की फिल्म गदर 2 ब्लॉकबस्टर हिट साबित हुई है. फिल्म ने इस बार भी दर्शकों के दिलजीत लिए हैं. सनी को फैंस से इतना प्यार मिला कि वे खुद फैंस से मिलने थिएटर जा पहुंचे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/14/783f9140be9a0635ec14b7f4399892aab4ccc.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बता दें, सनी देओल की फिल्म गदर 2 ब्लॉकबस्टर हिट साबित हुई है. फिल्म ने इस बार भी दर्शकों के दिलजीत लिए हैं. सनी को फैंस से इतना प्यार मिला कि वे खुद फैंस से मिलने थिएटर जा पहुंचे.
7/7
![गदर 2 को लेकर हैरत तो तब हुई जब फैंस सिनेमाघरों में ट्रैक्टर और ट्रक लेकर इस फिल्म को देखने के लिए फुल फील के साथ पहुंचे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/14/b9406ef08d52daccd7d1c0e6787b5093d4083.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
गदर 2 को लेकर हैरत तो तब हुई जब फैंस सिनेमाघरों में ट्रैक्टर और ट्रक लेकर इस फिल्म को देखने के लिए फुल फील के साथ पहुंचे.
Published at : 14 Aug 2023 12:37 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)