एक्सप्लोरर
जब धर्मेंद्र ने बिना तलाक दिए हेमा मालिनी से रचा ली थी दूसरी शादी, एक्टर की पहली पत्नी का क्या था रिएक्शन ?
Dharmendra Life: ये तो सभी जानते हैं कि धर्मेंद्र ने बिना तलाक लिए हेमा मालिनी से दूसरी शादी की खी. ऐसे में आज हम आपको बताने वाले हैं कि इस शादी पर एक्टर की पहली पत्नी प्रकाश कौर का क्या रिएक्शन था.
![Dharmendra Life: ये तो सभी जानते हैं कि धर्मेंद्र ने बिना तलाक लिए हेमा मालिनी से दूसरी शादी की खी. ऐसे में आज हम आपको बताने वाले हैं कि इस शादी पर एक्टर की पहली पत्नी प्रकाश कौर का क्या रिएक्शन था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/07/a5956666afdca3221d28b87b356f24481707308556444276_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
धर्मेंद्र-हेमा मालिनी की शादी पर कैसा था पहली पत्नी का रिएक्शन, जानिए
1/6
![बॉलीवुड के ही-मैन कहे जाने धर्मेन्द्र ने एक दौर में बॉलीवुड पर खूब राज किया और हिंदी सिनेमा को कई यादगार फिल्में दी. आज भले ही एक्टर फिल्मों में कम एक्टिव हो, लेकिन अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहते हैं. ऐसे में हम आपको ये बताने जा रहे हैं कि जब धर्मेंद्र ने बिना तलाक लिए हेमा मालिनी से दूसरी शादी की, तो उनकी पहली पत्नी का रिएक्शन क्या था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/07/7c282b7a861345860994031fb1fd18c9b6c98.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बॉलीवुड के ही-मैन कहे जाने धर्मेन्द्र ने एक दौर में बॉलीवुड पर खूब राज किया और हिंदी सिनेमा को कई यादगार फिल्में दी. आज भले ही एक्टर फिल्मों में कम एक्टिव हो, लेकिन अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहते हैं. ऐसे में हम आपको ये बताने जा रहे हैं कि जब धर्मेंद्र ने बिना तलाक लिए हेमा मालिनी से दूसरी शादी की, तो उनकी पहली पत्नी का रिएक्शन क्या था.
2/6
![बहुत कम लोग जानते होंगे कि धर्मेन्द्र ने जब पर्दे पर कदम रखा था तो एक्टर पहले से ही प्रकाश कौर संग शादीशुदा थे. दोनों की शादी साल 1954 में हुई थी. जिसके बाद ये कपल चार बच्चों के पेरेंट्स बने.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/07/a7b3fb2e0beb6e846df37e2d251043de83d60.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बहुत कम लोग जानते होंगे कि धर्मेन्द्र ने जब पर्दे पर कदम रखा था तो एक्टर पहले से ही प्रकाश कौर संग शादीशुदा थे. दोनों की शादी साल 1954 में हुई थी. जिसके बाद ये कपल चार बच्चों के पेरेंट्स बने.
3/6
![लेकिन जब धर्मेंद्र ने फिल्मों में काम करना शुरू किया. तो उनकी मुलाकात बॉलीनुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी से हुई. जिनकी खूबसूरती पर धर्मेंद्र पहली नजर में ही दिल हार बैठे थे. फिर दोनों ने एकसाथ कई फिल्मों में काम किया और धीरे-धीरे धर्मेंद्र हेमा से मोहब्बत करने लगे. वहीं दिल ही दिल में हेमा भी धर्मेंद्र को चाहने लगी थी. लेकिन दोनों की शादी में काफी मुश्किल आई क्योंकि धर्मेंद पहले से ही शादीशुदा थे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/07/fce525e3a44c967898cf7615d14c749f72d7d.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
लेकिन जब धर्मेंद्र ने फिल्मों में काम करना शुरू किया. तो उनकी मुलाकात बॉलीनुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी से हुई. जिनकी खूबसूरती पर धर्मेंद्र पहली नजर में ही दिल हार बैठे थे. फिर दोनों ने एकसाथ कई फिल्मों में काम किया और धीरे-धीरे धर्मेंद्र हेमा से मोहब्बत करने लगे. वहीं दिल ही दिल में हेमा भी धर्मेंद्र को चाहने लगी थी. लेकिन दोनों की शादी में काफी मुश्किल आई क्योंकि धर्मेंद पहले से ही शादीशुदा थे.
4/6
![ऐसे में धर्मेंद्र ना अपनी पहली पत्नी को छोड़ना चाहते थे और ना उनको हेमा से दूर होना था. इसलिए एक्टर ने अपना धर्म बदला और हेमा मालिनी से दूसरी शादी कर ली. जब इस बात की भनक प्रकाश को लगी तो वो बुरी तरह से टूट चुकी थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/07/54971142f84a7d4c26bedcfe549ca6511cd2c.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ऐसे में धर्मेंद्र ना अपनी पहली पत्नी को छोड़ना चाहते थे और ना उनको हेमा से दूर होना था. इसलिए एक्टर ने अपना धर्म बदला और हेमा मालिनी से दूसरी शादी कर ली. जब इस बात की भनक प्रकाश को लगी तो वो बुरी तरह से टूट चुकी थी.
5/6
![यूं तो प्रकाश कौर लाइमलाइट से दूर रहती हैं लेकिन एक बार उन्होंने 'स्टारडस्ट' को दिए इंटरव्यू में धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की शादी पर खुलकर बात की थी. उन्होंने कहा था कि,](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/07/9d554e55882a8f3e414573399851c4741a55a.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
यूं तो प्रकाश कौर लाइमलाइट से दूर रहती हैं लेकिन एक बार उन्होंने 'स्टारडस्ट' को दिए इंटरव्यू में धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की शादी पर खुलकर बात की थी. उन्होंने कहा था कि, " धर्मेंद्र मेरे बच्चों के पिता हैं और मैं उन्हें बहुत प्यार, उनका सम्मान करती हूं. ऐसे में मैं नहीं जानती कि मैं उन्हें दोषी मानूं या या अपनी तकदीर को."
6/6
![वहीं हेमा मालिनी के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा था कि,](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/07/500ac2bedb5fc67cc29ac487d476713b4f5dc.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वहीं हेमा मालिनी के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा था कि, " मैं भी एक औरत हूं, इसलिए हेमा की फीलिंग समझ सकती हूं. उन्हें भी दुनिया का सामना करना पड़तो होगा, लेकिन उनकी जगह मैं होती, तो ये चीज कभी नहीं करती. इसलिए एक मां और पत्नी के तौर पर मैं उन्हें अप्रूव नहीं कर सकती.."
Published at : 07 Feb 2024 05:54 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
बिजनेस
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)