88 साल की उम्र में धमाकेदार एक्टिंग से धर्मेंद्र जीतेंगे फैंस का दिल, 70 पार ये सितारे भी बिखेर रहे हैं स्क्रीन पर जलवा
बॉलीवुड के 'हीमैन' धर्मेंद्र 88 साल के हो चुके हैं लेकिन आज भी उनकी एक्टिंग में वो जादू बरकरार है जो 90s में हुआ करता था. अभी हाल ही में धर्मेंद्र को 'ताज डिवाइडेड बाई ब्लड' में शेख सलीम चिश्ती के किरदार में देखा गया था और अब वे आलिया-रणवीर स्टारर फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में नजर आने वाले हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appशबाना आजमी भी 73 साल की हो गई हैं लेकिन आज भी एक्टिंग को लेकर काफी सीरियस नजर आ रही हैं. धर्मेंद्र के साथ वे भी 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में खास रोल अदा करती दिखाई देंगी.
अमिताभ बच्चन भी 80 साल के हो चुके हैं लेकिन मजाल है जो उनकी फिटनेस में कोई कमी आई हो या फिर उन्होंने एक्टिंग से मुंह मोड़ा हो. आज भी वे अपनी एक्टिंग से फैंस का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं. बता दें कि बिग बी बहुत जल्द 'गणपत' और 'प्रोजेक्ट के' में दिखाई देंगे.
72 साल के नाना पाटेकर ने फिल्म 'गमन' से एक्टिंग डेब्यू किया था. हिंदी के साथ-साथ उन्होंने मराठी फिल्मों में भी काफी शोहरत हासिल की. पिछले साल ही वे जी5 पर रिलीज हुई फिल्म 'तड़का' में दिखाई दिए थे.
शर्मिला टैगोर हाल ही में हॉटस्टार पर आई फिल्म 'गुलमोहर' में दिखाई दी थीं. 79 साल की हो चुकीं शर्मिला ने 'कश्मीर की कली' से एक्टिंग डेब्यू किया था और आज भी सैंकड़ों दिलों की धड़कन हैं.
मिथुन अपने बेटे नमोशी के साथ उनकी फिल्म 'बैड बॉय' में नजर आए थे. 73 साल की उम्र में भई मिथुन एक्टिंग और राजनीति की दुनिया में काफी एक्टिव रहते हैं. पिछले साल रिलीज हुई विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' में भी उनके किरदार को काफी सराहा गया था.
हाल ही में नसीरुद्दीन शाह को जी5 की पॉपुलर वेब सीरीज 'ताज: डिवाइडेड बाई ब्लड' के दोनों सीजन में अकबर के किरदार में देखा गया था. 73 साल के नसीरुद्दीन वेब सीरीज 'चार्ली चोपड़ा एंड मिस्ट्री ऑफ सोलांग वैली' में भी नजर आ रहे हैं.
जीनत अमान 73 साल की हो चुकी हैं और उम्र के इस पड़ाव में भी उनका जलवा कायम है. वे बहुत जल्द फिल्म 'मारगांव द कोस्टलिस्ट' में नजर आएंगी. इसके अलावा वे वेब सीरीज 'शो स्टॉपर' में भी दिखाई देंगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -