70's में मोस्ट हैंडसम मैन हुआ करता था ये एक्टर, आज भी फिल्मों में देता है लिपलॉक सीन, जानें कौन है वो
फिल्म इंडस्ट्री में ही-मैन के नाम से पहचाने जाने वाले एक्टर धर्मेंद्र ने कई सुपरहिट फिल्में दी हैं. 8 दिसंबर 1935 को पंजाब के फागवाड़ा में जन्में धर्मेंद्र का असली नाम धरम सिंह देओल है. जब वो इस इंडस्ट्री में आए थे तब उनके खूब चर्चे रहे हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appरिपोर्ट्स के मुताबिक, धर्मेंद्र की पहली शादी तब हुई जब वो 19 साल के थे. उनकी पहली पत्नी का नाम प्रकाश कौर है जिनसे उन्हें 4 बच्चे सनी, बॉबी, अजिता और विजेता देओल हैं. साल 1960 में धर्मेंद्र ने 'दिल भी तेरा हम भी तेरे' नाम की फिल्म से बॉलीवुड किया था.
उस समय धर्मेंद्र की कई फिल्में बैक टू बैक आईं, जिसमें कुछ सफल तो कुछ फ्लॉप रहीं. धर्मेंद्र फिल्मों में कमाल की एक्टिंग करते हैं लेकिन वो जितने हैंडसम उस दौर में रहे हैं उसके चर्चे भी काफी रहे हैं.
साल 1980 में धर्मेंद्र ने एक्ट्रेस हेमा मालिनी से शादी की थी, जिनसे उन्हें दो बेटियां ईशा और अहाना देओल हैं. धर्मेंद्र पर ना सिर्फ हेमा मालिनी बल्कि उस दौर की लड़कियां भी फिदा रहती थीं. उनका चार्म ही कुछ ऐसा रहा है.
धर्मेंद्र ने फिल्मों में काम करना बंद नहीं किया और आज भी एक्टिव हैं. उनकी पिछली फिल्म साल 2023 में आई फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में नजर आए. उन्होंने इस फिल्म में छोटा लेकिन कमाल का काम किया.
धर्मेंद्र ने इस फिल्म में शबाना आजमी के साथ लिपलॉक सीन भी दिया. फिल्म सुपरहिट रही. इस साल धर्मेंद्र की फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' आई जो हिट हुई. इस फिल्म में भी धर्मेंद्र का काम पसंद किया गया.
आईएमडीबी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, धर्मेंद्र ने अब तक लगभग 250 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. अभी भी वो एक्टिव हैं और इनमें से ज्यादातर फिल्में सुपरहिट रही हैं.
धर्मेंद्र की सुपरहिट फिल्मों में 'धरम वीर', 'मेरा गांव मेरा देश', 'गुड्डी', 'ड्रीम गर्ल', 'लोफर', 'यादों की बारात', 'पत्थर और पायल', 'चुपके-चुपके', 'फरिश्ते', 'प्रतिज्ञा', 'राम बलराम', 'सीता और गीता', 'अंधा कानून', 'शोले', 'यमला पगला दीवाना' जैसी बेहतरीन फिल्में की हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -