हेमा मालिनी से पहले इस अदाकारा से बढ़ी थी धर्मेंद्र की नजदीकियां, फिर एक्ट्रेस के पति ने 'गरम धरम' का मुंह काला कर लिया था बदला
धर्मेंद्र ना सिर्फ बॉलीवुड के सबसे दिग्गज स्टार्स में से एक हैं बल्कि उनकी एक्टिंग और दमदार अंदाज की वजह से वो लीजेंड्स की कतार में शामिल हैं. उम्र के इस पड़ाव पर भी धर्मेंद्र ना सिर्फ काफी एक्टिव हैं बल्कि किसी ना किसी प्रोजेक्ट में दिखाई देते रहते हैं. लेकिन इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा चर्चा उनके रोमांटिक अंदाज और लव अफेयर्स को लेकर होती रही है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदरअसल धर्मेंद्र की महज 19 साल की उम्र में प्रकाश कौर से शादी हो गई थी. इंडस्ट्री में एंट्री के बाद चार्मिंग लुक्स और दबंग अंदाज वाले धर्मेंद्र के इश्क के किस्से कई एक्ट्रेस के साथ सुनाई दिए. साल 1960 में बॉलीवुड में एंट्री करने वाले धर्मेंद्र ने हेमा मालिनी संग दूसरी शादी रचाई थी. इससे पहले उनका नाम अनिता राज, और महजबीं बानो यानि कि मीना कुमारी के साथ भी जुड़ा था. मीना कुमारी के साथ धर्मेंद्र के लव अफेयर के चर्चे काफी सुर्खियों में रहते थे.
खास बात ये कि जब मीना और धर्मेंद्र एक दूसरे के करीब आए उस वक्त दोनों ही शादीशुदा थे. बड़े पर्दे पर दोनों की जोड़ी को दर्शकों ने काफी पसंद किया था और उनकी कैमिस्ट्री रील के साथ-साथ रीयल लाइफ में भी काफी खास हो चुकी थी. साल 1967 में आई फिल्म ‘फूल और पत्थर’ में धर्मेंद्र और मीना कुमारी की जोड़ी और फिल्म दोनों ही हिट रहे थे. इसके साथ ही उनका रियल लाइफ लव भी खासा मजबूत हो चुका था.
कहा जाता है कि धर्मेंद्र को लीड एक्टर्स में शामिल कराने के पीछे मीना कुमारी का काफी योगदान था. धीरे-धीरे दोनों के इश्क के चर्चे आम होने लगे और फिर ये बात मीना के पति कमाल अमरोही के कानों तक पहुंची. इसके बाद कहा जाता है कि कमाल बेहद गुस्सा हुए और उन्होंने धर्मेंद्र से बदला लेने की ठान ली थी.
कमाल अमरोही जाने माने फिल्मकार थे और कहा जाता है कि बताया जाता है कि उन्होंने बदला लेने के इरादे से साल 1983 में आई फिल्म ‘रजिया सुल्तान’ में एक ऐसा शॉट भी रखा जिसमें एक्टर धर्मेंद्र का मुंह काला किया गया था. वहीं इसके बाद ये विवाद और ज्यादा तूल तब पकड़ने लगा था जब धर्मेंद्र की मीना के साथ एक शर्टलेस फोटो चर्चा में आई थी.
हालांकि बाद में धर्मेंद्र की हेमा मालिनी के साथ नजदीकियां बढ़ी और दोनों ने एक दूसरे का हाथ थामने का फैसला किया. धर्मेंद्र ने हेमा से शादी के लिए अपना धर्म तक बदला था. क्योंकि वो अपनी पहली पत्नी प्रकाश कौर को तलाक नहीं देना चाहते थे और हिंदू धर्म में दो शादियों की परमिशन नहीं होती.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -