इस दिग्गज अदाकारा से रोमांस करने में छूट जाते थे धर्मेंद्र के पसीने, एक्ट्रेस ने खुद बताई चौंका देने वाली वजह
हम बात कर रहे हैं दिग्गज एक्ट्रेस जया प्रदा की. जिन्होंने हिंदी सिनेमा को एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी. एक्ट्रेस ने कई फिल्मों धर्मेंद्र के साथ काम किया,लेकिन एक्टर जब भी उनसे रोमांस करते थे तो काफी घबरा जाते थे. इस बात का खुलासा खुद जया प्रदा ने ही किया था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदरअसल धर्मेंद्र ना सिर्फ अपनी फिल्मों बल्कि फ्लर्टिंग के लिए भी इंडस्ट्री में काफी फेमस थे. लेकिन जब जया प्रदा कुछ वक्त पहले कपिल शर्मा के शो पर पहुंची थीं. तो उन्होंने एक्टर को लेकर की बड़े खुलासे किए थे.
जब शो पर जया प्रदा से पूछा गया कि उनकी दौर में ऐसा कौन सा हीरो था. जो रोमांटिक सीन करते हुए घबराते थे. तो उन्होंने धर्मेंद्र का नाम लेते हुए कहा था कि, “ मेरे लिए वो धर्मेंद्र थे, क्योंकि मेरे लिए वो हीरो से ज्यादा दोस्त थे. इसलिए उनके मेरे साथ रोमांटिक सीन करने में पसीने छूट जाते थे..”
जया ने आगे ये भी कहा था कि, “ जब भी धर्मेंद्र के साथ काम करती तो बहुत डर जाती थी, क्योंकि वो रिहर्सल में कुछ और करते थे और जब टेक लेना होता था तो वो कुछ और ही कर देते थे. हालांकि वो दिल से काफी अच्छे इंसान है और उनके साथ काम करने में काफी मजा भी आता था.”
बता दें कि धर्मेंद्र हालिया रिलीज फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में नजर आए थे. इस फिल्म में उन्होंने शबान आजमी के साथ एक किसिंग सीन दिया था. जिसे देखकर लोग काफी हैरान रह गए थे.
इस फिल्म में धर्मेंद्र के साथ रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, शबाना आजमी और जया बच्चन भी अहम भूमिका में नजर आए हैं. दर्शकों को फिल्म काफी पसंद भी रही है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -