एक्सप्लोरर
Ambani परिवार के पुशतैनी आशियाने की इनसाइड तस्वीरें, जामनगर में DhiruBhai Ambani ने बनाई थी100 करोड़ की हवेली
Dhiru Bhai Ambani Haveli: देश के सबसे बड़े बिजनेस टायकून मुकेश अंबानी की दौलत और शौहरत से हर कोई वाकिफ है. मुकेश अंबानी के घर एंटिला को सबसे खूबसूरत घर कहा जाता है.
![Dhiru Bhai Ambani Haveli: देश के सबसे बड़े बिजनेस टायकून मुकेश अंबानी की दौलत और शौहरत से हर कोई वाकिफ है. मुकेश अंबानी के घर एंटिला को सबसे खूबसूरत घर कहा जाता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/23/2abd840cf3086461886b85550a9639cf1711176285096895_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
लेकिन मुकेश अंबानी की एंटिला से भी खूबसूरत उनकी जामनगर की हवेली है. उस खूबसूरत हवेली में मुकेश अंबानी के पिता धीरूभाई अंबानी रहते थे. चलिए आज आपको उसकी इनसाइड तस्वीरें दिखाते हैं.
1/7
![एंटिला के अलावा मुकेश अंबानी के पास गुजरात के जामनगर में एक बेहद आलीशान हवेली है. इस हवेली को धीरूभाई अंबानी ने बनवाया था. इस मेमोरियल हाउस को मुकेश अंबानी का पुशतैनी घर कहा जाता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/23/c03c66344ea9f02bb8244790a59fd620b250f.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
एंटिला के अलावा मुकेश अंबानी के पास गुजरात के जामनगर में एक बेहद आलीशान हवेली है. इस हवेली को धीरूभाई अंबानी ने बनवाया था. इस मेमोरियल हाउस को मुकेश अंबानी का पुशतैनी घर कहा जाता है.
2/7
![मुकेश अंबानी के पिता धीरूभाई अंबानी ने अपनी इस आलीशान हवेली को 100 करोड़ रुपये में बनवाया था. इसकी तस्वीरें देख आप इसकी खूबसूरती का अंदाजा लगा सकते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/23/fb281ba13977bb519059355929490f7647ac9.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मुकेश अंबानी के पिता धीरूभाई अंबानी ने अपनी इस आलीशान हवेली को 100 करोड़ रुपये में बनवाया था. इसकी तस्वीरें देख आप इसकी खूबसूरती का अंदाजा लगा सकते हैं.
3/7
![मुकेश अंबानी की ये पुशतैनी हवेली 1.2 एकड़ भूमि में फैली हुई है. ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, इस हवेली को तीन भांगों में बांटा गया है. एक जनता के लिए खुला है, दूसरा परिवार के लिए और तीसरा नारियल ताड़ का बाग बना हुआ है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/23/e2c298ff676f85bd65e38f8f07782b0980cb6.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मुकेश अंबानी की ये पुशतैनी हवेली 1.2 एकड़ भूमि में फैली हुई है. ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, इस हवेली को तीन भांगों में बांटा गया है. एक जनता के लिए खुला है, दूसरा परिवार के लिए और तीसरा नारियल ताड़ का बाग बना हुआ है.
4/7
![घर के अंदरूनी हिस्से को काफी रॉयल बनाया हुआ है. इसमें एक बेहद आलीशान झूमर, उत्कृ्ष्ट कला के टुकड़े, प्राचीन फर्नीचर हैं जो इसकी खूबसूरत को चार चांद लगाते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/23/5a4f24399f5ada81c73418e1582c7b458002d.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
घर के अंदरूनी हिस्से को काफी रॉयल बनाया हुआ है. इसमें एक बेहद आलीशान झूमर, उत्कृ्ष्ट कला के टुकड़े, प्राचीन फर्नीचर हैं जो इसकी खूबसूरत को चार चांद लगाते हैं.
5/7
![बता दें कि ये हवेली 2 मंजिला है. धीरूभाई अंबानी के निधन के बाद साल 2011 में इस पुशतैनी हवेली को स्मारक में बदल दिया गया था और इसका एक हिस्सा आम लोगों के लिए खोल दिया गया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/23/af89b7c166727ac1c764c25546093f734179f.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बता दें कि ये हवेली 2 मंजिला है. धीरूभाई अंबानी के निधन के बाद साल 2011 में इस पुशतैनी हवेली को स्मारक में बदल दिया गया था और इसका एक हिस्सा आम लोगों के लिए खोल दिया गया.
6/7
![वहीं इस हवेली के एक हिस्से को मुकेश अंबानी की मां यानी जमनादास अंबानी को समर्पित किया गया था. इस हेवली को वैसे तो नया रूप दिया गया. लेकिन इसके लकड़ी, पीतल और तांबे की क्रॉकरी और सामान को वैसे ही संजोय रखा है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/23/fe2f1f7730c9f052323595ecff655835206de.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वहीं इस हवेली के एक हिस्से को मुकेश अंबानी की मां यानी जमनादास अंबानी को समर्पित किया गया था. इस हेवली को वैसे तो नया रूप दिया गया. लेकिन इसके लकड़ी, पीतल और तांबे की क्रॉकरी और सामान को वैसे ही संजोय रखा है.
7/7
![इसी हवेली के लिए मुकेश अंबानी के मन में एक उच्च स्थान है. वो अक्सर इस हवेली में आते रहते हैं और इसकी देख रेख में कभी कोई कमी नहीं छोड़ते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/23/742dbb17ef8a6a215e4a9d22be5601a2322b6.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इसी हवेली के लिए मुकेश अंबानी के मन में एक उच्च स्थान है. वो अक्सर इस हवेली में आते रहते हैं और इसकी देख रेख में कभी कोई कमी नहीं छोड़ते हैं.
Published at : 23 Mar 2024 01:30 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
साउथ सिनेमा
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार
Opinion