Dia Mirza On Delivery: दीया मिर्जा के लिए बेहद मुश्किल थी प्रेग्नेंसी और डिलीवरी, कहा- 'ये दोनों के लिए जानलेवा हो सकती थी'
एक्ट्रेस दीया मिर्जा ने मई 2021 में अपने बेटे अव्यान आज़ाद का स्वागत किया और उसके बाद के कुछ महीने उनके लिए सबसे कठिन थे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहाल ही में एक साक्षात्कार में, दीया ने कहा कि उनका बच्चा समय से पहले पैदा हुआ था और यह स्थिति मां और बच्चे दोनों के लिए जीवन के लिए खतरा थी.
बॉलीवुड हंगामा के साथ बातचीत में, दीया ने कहा कि प्रेग्नेंसी के पांचवें महीने के दौरान, उन्हें एक अपेंडिक्स सर्जरी से गुजरना पड़ा और शायद यही वह सर्जरी थी जिसके कारण उनके शरीर में कुछ बैक्टीरिया संक्रमण हुआ.
उन्होंने कहा, मेरी प्लेसेंटा में रक्तस्राव हो रहा था और डॉक्टर ने कहा कि मुझे आपके बच्चे को बाहर निकालना है अन्यथा मैं सेप्सिस में चली जाती. यह हम दोनों के लिए जानलेवा था और जन्म के 36 घंटे के भीतर बच्चे को सर्जरी से गुजरना पड़ा.''
दीया ने कहा कि अव्यान को उसके तुरंत बाद एक और सर्जरी करवानी पड़ी और इस सब के दौरान, वह शारीरिक रूप से उसके साथ नहीं रह सकी.
उन्होंने बताया “पैदा होने के साढ़े तीन महीने बाद, उन्हें दूसरी सर्जरी से गुजरना पड़ा. वह उस समय एनआईसीयू में थे. उनके पैदा होने के ढाई महीने बीत जाने तक मुझे उसे (बच्चे) पकड़ने की भी अनुमति नहीं थी.”
दीया मिर्जा ने याद किया कि यह सब महामारी की दूसरी लहर के दौरान हुआ था इसलिए नियमों का एक सेट था जिसका उन्हें पालन करना था जिससे नई मां के लिए प्रक्रिया और भी कठिन हो गई.
दीया ने याद करते हुए बताया, “वह बहुत छोटा और इतना नाजुक था और यह कोविड का समय था इसलिए मुझे हर तरह की अन्य शर्तों और नियमों का पालन करना था. मुझे सप्ताह में केवल दो बार अपने बच्चे को देखने की अनुमति थी. तो यह बहुत कठिन था लेकिन इस सब के माध्यम से, मुझे हमेशा विश्वास था कि वह मुझे नहीं छोड़ेगा और वह लड़ेगा और जीवित रहेगा.” बता दें कि आज दीया मिर्जा का बेटा बिल्कुल स्वस्थ है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -