Dilip Kumar-Saira Bano से लेकर Kajol-Ajay तक, बी-टाउन के इन सितारों ने झेला अपने Unborn Baby को खो देने का दर्द
मां बनना हर औरत के लिए एक सुखद एहसास होता है. हर महिला चाहती है कि उसकी लाइफ में भी एक ऐसा पल आए जब वो अपने बच्चे को जन्म दे और उसे गोद में उठा सके. वो पल हर किसी के लिए एक अनमोल पल होता है. लेकिन कभी कभी ये एहसास के दुख के बादलों से भी घिर जाता है. अक्सर कई महिलाएं अपने बच्चे को जन्म से पहले ही खो देती है. जो बहुत ही दर्दवाक होता है. आज हम आपको इस रिपोर्ट में बॉलीवुड और टैली लैंड के उन सेलिब्रिटीज के बारे में बताने जा रहे हैं. जिन्होंने अपनी जिंदगी में इस दर्दनाक पल का सामना किया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआमिर खान और किरण राव - आमिर खान और किरण राव में प्यार हुआ और साल 2005 में उनहोंने शादी कर ली. किरण 2009 में अपने पहले बच्चे के साथ गर्भवती हुई. दोनों को इस बात की बहुत खुशी थी. लेकिन उनको भी गर्भपात का सामना करना पड़ा. आमिर ने बताया था कि, किरण और मैंने अपना बच्चा खो दिया. तमाम कोशिशों के बाद भी हम गर्भपात को टाल नहीं पाए. पिछले 2 महीने हमारे लिए संघर्षपूर्ण रहे हैं. और मुझे ठीक होने के लिए समय चाहिए.
शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा - बॉलीवुड की सबसे फिट एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और उनके राज कुंद्रा ने साल 2009 में शादी की थी. और साल 2012 में उनके बेटे वियान का जन्म हुआ. लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि वियान के जन्म से पहले, शिल्पा का गर्भपात हो गया था और उन्होंने अपने होने वाले बच्चे को खो दिया था. शिल्पा ने एक बार इसके बारे में बात करते हुए कहा था कि, जब मुझे पता चला कि मैं पहली बार गर्भवती हूं, तो मैं बहुत खुश हुई. और फिर मेरा गर्भपात हो गया और जोमेरे लिए मुश्किल दौर था. मुझे लगा कि मैं फिर कभी मां नहीं बन पाऊंगी.
पुलकित और श्वेता - नवंबर साल 2014 में दोनों ने एक ग्रैंड वेडिंग की थी. लेकिन ये शादी चल नहीं पाई. श्वेता ने बताया था कि उनका Miscarriage हुआ था.
गौरी खान और शाहरुख खान – बॉलीवुड के पावरफुल कपल शाहरुख और गौरी सभी के फेवरेट हैं. दोनों का रिश्ता पिछले 26 सालों से मजबूत रहा हैं और उनके तीन खूबसूरत बच्चे आर्यन, सुहाना और अबराम हैं. लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि 1997 में गौरी का गर्भपात हो गया था साजिद खान के शो यारों की बारात के दौरान शाहरुख ने खुलासा किया कि गौरी का 1997 में उनके बेटे आर्यन के जन्म से Miscarriage हो गया था.
सोफिया हयात और व्लादि - सोफिया और व्लाद की शादी टेली टाउन की सबसे छोटी शादियों में से एक थी. शादी के 1 साल बाद वो प्रेग्नेंट हुई और 2 महीने बाद ही Miscarriage हो गया. उसके बाद दोनों का तलाक भी हो गया था.
अंकिता भार्गव और करण पटेल - करण और अंकिता ने साल 2015 में अरेंज मैरिज की थी और शादी के कुछ वक्त बाद ही वो माता-पिता बनने वाले थे. लेकिन कुछ मुश्किलों की वजह से अंकिता का Miscarriage हो गया. दोनों के लिए वो वक्त काफी मुश्किल रहा था.
रश्मि देसाई और नंदीश संधू - रश्मि को उतरन के सेट पर नंदीश से प्यार हो गया और दोनों 2012 में शादी के बंधन में बंध गए. कुछ सालों बाद 2016 में ये दोनों अलग हो गए,. 5 साल के अपने रिश्ते के दौरान दोनों ने डांस रिएलिटी शो नच बलिए में भाग लिया था. दोनों अपनी शादी को एक और मौका देना चाहते थे, इसी के एपिसोड में रश्मि ने बताया था कि, साल 2012 में मैं प्रेग्नेंट हो गई थी. लेकिन तब वो शो झलक दिखला जा का हिस्सा थी और उनका गर्भपात (Miscarriage) हो गया.
सायरा बानो और दिलीप कुमार - ने अपने करियर के चरम पर 1966 में दिलीप कुमार से शादी की. वो उनसे 22 साल बड़े थे, लेकिन प्यार की कोई उम्र नहीं थी. दोनों ने बिनी किसी की परवाह किए शादी कर ली. फिर साल 1972 में सायरा गर्भवती हो गईं. लेकिन, सायरा के प्रेग्नेंसी के आठ महीने में हाई ब्लड प्रेशर की वजह से उन्होंने अपने बच्चे को खो दिया. और इसके बाद वो कभी मां नहीं बन पाईं.
डिंपी गांगुली और राहुल महाजन - डिंपी और राहुल ने 2010 में नेशनल टेलीविजन पर शादी की थी. शादी के कुछ वक्त बाद ही डिंपी प्रेग्नेंट हो गई थी. लेकिन उसके कुछ हफ्तों में ही उनका गर्भपात हो गया. कुछ साल बाद, डिंपी ने राहुल पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया और तलाक के लिए अर्जी दी. अब, डिम्पी ने दुबई स्थित अपने दोस्त रोहित रॉय से शादी कर ली है. दोनों की एक बेटी है, जिसका नाम रीना है.
फरदीन खान और नताशा माधवानी - फरदीन खान ने 2005 में अपनी बचपन की दोस्त नताशा माधवानी के साथ एक शादी की थी. नताशा माधवानी मुमताज की बेटी हैं. शादी के कुछ साल बाद ही नताशा जुड़वा बच्चों के साथ प्रेग्नेंट हुई थी, लेकिन दुख की बात ये थी कि कुछ परेशानियों के चलते उन्होंने अपने बच्चों को खो दिया.
काजोल और अजय देवगन- इन दोनों ने साल 1999 में पारंपरिक मराठी शादी की थी और अप्रैल 2003 में उनकी बेटी न्यासा हुई थी. लेकिन न्यासा उनकी पहली संतान नहीं थी. अपनी शादी के लगभग दो साल बाद 2001 में, काजोल अपने पहले बच्चे के साथ गर्भवती थीं, लेकिन एक्टोपिक गर्भावस्था के कारण, उनका गर्भपात हो गया. प्रेग्नेंसी के छह हफ्ते बाद ही उन्हें पता चला कि बच्चा काजोल की सेहत के लिए ठीक नहीं है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -