Dilip Kumar House Photos: मुंबई में इस आलीशान बंगले में रहते हैं Dilip Kumar, 350 करोड़ है कीमत, देखें घर की Inside तस्वीरें
बॉलीवुड के शानदार अभिनेताओं और शुरुआती सुपरस्टार्स में शुमार दिलीप कुमार का असली नाम मोहम्मद युसूफ खान है. दिलीप कुमार का जन्म 11 दिसंबर 1922 को पाकिस्तान के पेशावर में हुआ था. दिलीप कुमार को भारतीय सिनेमा के ट्रेजेडी किंग के नाम से भी जाना जाता है. दिलीप कुमार की पहली फिल्म 'ज्वार भाटा' 1944 में रिलीज हुई थी. इसके बाद 'अंदाज़', 'आन' और 'दाग' जैसी फिल्मों में दिलीप कुमार ने अहम किरदार निभाए. दिलीप को सुपरस्टार की पहचान 1955 में रिलीज़ हुई 'देवदास' के जरिए मिली थी.दिलीप कुमार ने 1976 में ब्रेक लिया लेकिन फिल्म 'क्रांति' में अपनी शानदार भूमिका के साथ वो वापस लौटे थे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदिलीप कुमार का मुंबई में बांद्रा के पाली हिल में एक शानदार बंगला है. बताया जाता कि इस बंगले की कीमत अब करीब 350 करोड़ रुपये है. हालांकि इस बंगले को लेकर लंबे वक्त तक विवाद चला था. लेकिन लंबी जद्दोजहद के बाद अब इस बंगले का अधिकार दिलीप कुमार और उनकी पत्नी सायरा बानो के पास है. सायरा बानो इस बंगले को नए सिरे से तैयार करना चाहती हैं.
2,000 वर्ग मीटर का दिलीप कुमार का घर मुंबई के पॉश इलाके पाली हिल में मौजूद है. इस इलाके में कई बॉलीवुड हस्ती जैसे ऋषि कपूर, आमिर खान और संजय दत्त के घर भी मौजूद हैं।
दिलीप कुमार का बंगला सिर्फ बाहर से ही खूबसूरत नहीं दिखाई देता बल्कि इस बंगले का इंटीरियर भी शानदार है. इस घर में सुंदर सफेद संगमरमर का फर्श है, जिसमें लकड़ी के फर्नीचर इसकी सुंदरता में इजाफा करते हैं.
दिलीप कुमार को अपने इस घर से बहुत ज्यादा लगाव है, क्योंकि उन्होंने अपना अधिकांश जीवन इसमें बिताया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -