जब दिलीप कुमार ने ठुकरा दिया था ‘मदर इंडिया’ का ऑफर, नरगिस दत्त की वजह से एक्टर ने लिया था फैसला ?
नरगिस दत्त की ये सुपरहिट फिल्म ‘मदर इंडिया’ साल 1957 में रिलीज हुई थी. जिसमें एक मां और उसके दो बेटों की कहानी को बहुत ही खूबसूरती के साथ पर्दे पर दिखाया गया था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबहुत कम लोग जानते होंगे कि ये फिल्म सुनील दत्त से पहले दिलीप कुमार को ऑफर हुई थी. वहीं जब महबूब खान फिल्म की स्क्रिप्ट सुनाने दिलीप साहब के पास गए तो एक्टर को ये कहानी काफी पसंद भी आई थी.
लेकिन जब दिलीप कुमार को ये पता चला कि उन्हें फिल्म में नरगिस के बेटे का किरदार निभाना है तो वो इसमें सहज नहीं हो पा रहे थे. क्योंकि दिलीप और नरगिस ने एकसाथ कई रोमांटिक फिल्में की थी.
वहीं नरगिस का भी यही मानना था कि फिल्म में दिलीप कुमार को उनके बेटे के रोल में देखना फैंस पसंद नहीं करेंगे. इसलिए दिलीप कुमार ने ये फिल्म रिजेक्ट कर दी थी. इसके बाद ये रोल सुनील दत्त का मिला था.
बता दें कि इसी फिल्म के बाद नरगिस औऱ सुनील दत्त में दोस्ती की शुरुआत हुई थी. धीरे-धीरे दोनों का प्यार परवान चढ़ा और दोनों ने शादी भी कर ली.
नरगिस दत्त और संजय दत्त एक बेटे और दो बेटियों के पेरेंट्स बने. उनका बेटा संजय दत्त है. जो आज बॉलीवुड के सुपरस्टार कहलाते हैं.
बताते चलें कि दिलीप कुमार ने 98 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया था. एक्टर की मौत 98 साल की उम्र में हुई थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -