एक्सप्लोरर
दिलीप कुमार की नातिन सायशा सहगल ने की है 17 साल बड़े एक्टर से शादी, अजय देवगन के साथ फिल्म में आ चुकी हैं नजर
![](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/25/bd390dd7c90dcfdf4514394e3f027487_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सायशा सेहगल
1/8
![पिछले दिनों इंडियन सिनेमा के महानतम एक्टर्स में शुमार दिलीप कुमार ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया. 7 जुलाई को 98 साल की उम्र में दिलीप कुमार का निधन हो गया था. दिलीप कुमार के जाने के बाद फिल्म इंडस्ट्री से लेकर हर क्षेत्र के दिग्गजों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी थी और उनसे जुड़ी यादों को साझा किया था. कई शानदार फिल्मों में उन्होंने किरदार निभाए और आज उन्ही फिल्मों के जरिए फैन्स उन्हें याद करते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/25/3d35c79a5d862a21cd8bb52a6d30dd784f76f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पिछले दिनों इंडियन सिनेमा के महानतम एक्टर्स में शुमार दिलीप कुमार ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया. 7 जुलाई को 98 साल की उम्र में दिलीप कुमार का निधन हो गया था. दिलीप कुमार के जाने के बाद फिल्म इंडस्ट्री से लेकर हर क्षेत्र के दिग्गजों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी थी और उनसे जुड़ी यादों को साझा किया था. कई शानदार फिल्मों में उन्होंने किरदार निभाए और आज उन्ही फिल्मों के जरिए फैन्स उन्हें याद करते हैं.
2/8
![दिलीप और सायरा बानो की लव स्टोरी जगजाहिर है लेकिन इस कपल का कोई बच्चा नहीं है. हालांकि दिलीप कुमार का परिवार काफी बड़ा है. आज इसी परिवार से एक सदस्य के बारे में आपको बताएंगे जोकि दिलीप कुमार की ही तरह फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/25/ef6c4fece2b39a18c3ae36521a6901d27ece7.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दिलीप और सायरा बानो की लव स्टोरी जगजाहिर है लेकिन इस कपल का कोई बच्चा नहीं है. हालांकि दिलीप कुमार का परिवार काफी बड़ा है. आज इसी परिवार से एक सदस्य के बारे में आपको बताएंगे जोकि दिलीप कुमार की ही तरह फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा हैं.
3/8
![दिलीप कुमार और सायरा बानो की नातिन सायशा सहगल की बात करें तो वो बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेसेज में शुमार हैं. सायशा अजय देवगन के साथ फिल्म ‘शिवाय’ में दिखाई दी थीं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/25/cd365b833dfb0b241e03caa2b2393fb02557e.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दिलीप कुमार और सायरा बानो की नातिन सायशा सहगल की बात करें तो वो बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेसेज में शुमार हैं. सायशा अजय देवगन के साथ फिल्म ‘शिवाय’ में दिखाई दी थीं.
4/8
![सायशा सहगल की मां शाहीन बानो सायरा बानो के भाई सुल्तान अहमद की बेटी हैं. शाहीन ने 90 के दशक में अभिनेता सुमीत सहगल के साथ शादी की थी. सायशा सोशल मीडिया पर भी खासी सक्रिय रहती हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/25/c73e5cdd5e6aefca708138453a645e229c4b8.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सायशा सहगल की मां शाहीन बानो सायरा बानो के भाई सुल्तान अहमद की बेटी हैं. शाहीन ने 90 के दशक में अभिनेता सुमीत सहगल के साथ शादी की थी. सायशा सोशल मीडिया पर भी खासी सक्रिय रहती हैं.
5/8
![सायशा ने अपने करियर की शुरुआत साउथ फिल्मों से की थी. साउथ इंडस्ट्री में नाम कमाने के बाग सायशा ने बॉलीवुड में एंट्री ली थी. फिल्म ‘शिवाय’ में सायशा के काम को काफी तारीफ भी मिली थीं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/25/0dc79378ecffdd4ebb79d188fb5229bf0bcf2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सायशा ने अपने करियर की शुरुआत साउथ फिल्मों से की थी. साउथ इंडस्ट्री में नाम कमाने के बाग सायशा ने बॉलीवुड में एंट्री ली थी. फिल्म ‘शिवाय’ में सायशा के काम को काफी तारीफ भी मिली थीं.
6/8
![सायशा सहगल के निजी जीवन की बात करें तो उन्होंने साउथ फिल्मों के स्टार आर्य के साथ शादी की है. इस कपल ने मार्च 2019 में शादी रचाई थी. सायशा और आर्य के बीच उम्र का काफी अंतर है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/25/aae1b640a2cbf4f4164248281db4587d47f28.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सायशा सहगल के निजी जीवन की बात करें तो उन्होंने साउथ फिल्मों के स्टार आर्य के साथ शादी की है. इस कपल ने मार्च 2019 में शादी रचाई थी. सायशा और आर्य के बीच उम्र का काफी अंतर है.
7/8
![सायशा आर्य से 17 साल छोटी हैं. हैदराबाद में हुई इस ग्रैंड वेडिंग में सायरा बानो भी कपल को आशीर्वाद देने पहुंची थीं। इस कपल की एक बेटी भी है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/25/978a8b4b689614a82bbd249b2965e443ad01a.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सायशा आर्य से 17 साल छोटी हैं. हैदराबाद में हुई इस ग्रैंड वेडिंग में सायरा बानो भी कपल को आशीर्वाद देने पहुंची थीं। इस कपल की एक बेटी भी है.
8/8
![हाल ही में दिलीप कुमार के निधन पर सायशा काफी दुखी हुई थीं. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक थ्रोबैक फोटो शेयर किया था. तस्वीर में सायशा दिलीप कुमार के साथ डांस करती दिख रही हैं।](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/25/e3d1a128a214bd40fa97f81fb74cbb012ef83.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
हाल ही में दिलीप कुमार के निधन पर सायशा काफी दुखी हुई थीं. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक थ्रोबैक फोटो शेयर किया था. तस्वीर में सायशा दिलीप कुमार के साथ डांस करती दिख रही हैं।
Published at : 26 Jul 2021 07:52 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
इंडिया
आईपीएल
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)