मुंबई में 10 करोड़ का घर, टोरंटो में आलीशान बंगला, महंगी गाड़ियों का कलेक्शन, महाराजा जैसी जिंदगी जीते हैं Diljit Dosanjh
राजा जैसी जिंदगी जीने वाले दिलजीत दोसांझ ने हाल ही में 172 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी खरीदी है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appटाइम्स प्रॉपर्टी की मानें तो 40 वर्षीय सिंगर और एक्टर के पास केलिफोर्निया में शानदार डुप्लेक्स है. इसकी दीवारें क्रीम कलर की हैं.
इस घर में वुडन फर्श है. इसके अलावा घर के अंदर एक छह सीटर टेबल, एक बड़ी सी बालकनी, छोटा सा आंगन, पूल और एक शानदार बार भी है.
उनके पास टोरंटो में एक विशाल बंगला भी है, जिसमें कांच की दीवारें और मोतियों सा सफेद चमकता हुआ किचन है, जिसमें वह अक्सर रील्स बनाते हैं.
कैलिफोर्निया और टोरंटो के अलावा वह मुंबई के खार इलाके में एक आलीशान फ्लैट के भी मालिक हैं.
तीन बेडरूम वाला यह फ्लैट एक आलीशान बिल्डिंग की 12वीं मंजिल पर स्थित है. टाइम्स ऑफ इंडिया की मानें तो इसकी कीमत 10 से 12 करोड़ रुपये के बीच है.
दिलजीत को गाड़ियों से बहुत प्यार है. उनके गैराज में 1.92 करोड़ रुपये की कीमत वाली पोर्श कैयेन, 1.89 करोड़ रुपये की कीमत वाली पोर्श पैनामेरा रहती है.
इसके अलावा लगभग 2.45 करोड़ रुपये की कीमत वाली मर्सिडीज G63 AMG, लगभग 59.3 लाख रुपये की कीमत वाली BMW 520D और करीब 29 लाख रुपये की कीमत वाली मित्सुबिशी पजेरो भी शामिल है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -