एक्सप्लोरर
पंजाब के इस सिंगर की आवाज की पूरी दुनिया है दीवानी, एक्टिंग का भी है धुरंधर, राजा की तरह जीता है लाइफ, पहचाना?
ये सिंगर आज अपनी आवाज और एक्टिंग से लोगों के दिलों पर राज करता है. इनकी देश और दुनिया में खूब फैन फॉलोइंग है. इसी के साथ ये काफी लैविश लाइफ भी जीते हैं. चलिए जानते हैं आखिर ये हैं कौन?

पंजाब के एक गांव से निकलकर इस सिंगर ने अपनी वर्ल्डवाइड पहचान बनाई है. इनकी आवाज के तो लोग दीवाने हैं हीं वहीं ये एक्टिंग भी कमाल की करते हैं. लेकिन क्या आप जानकरे हैं कि ये सिंगर कभी गुरुद्वारे में भजन कीर्तिन किया करता था. फिर किस्मत ऐसी पलटी की आज ये इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म पर देश का नाम रोशन कर रहे हैं.
1/9

पंजाब के गांव से निकले जिस सिंगर की हम बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं सबके फेवरेट दिलजीत दोसांझ हैं. दिलजीत आज पूरी दुनिया में छाए हुए हैं. हाल ही में उन्होंने पहले वर्ल्डवाइड और फिर देश में अपने दिल लुमानाटी टूर से तहलका मचा दिया था.
2/9

दिलजीत का जन्म 6 जनवरी 1984 को पंजाब के जालंधर जिले के दोसांझ कलां में हुआ था. बचपन से ही दिलजीत का पढ़ाई में मन नहीं लगता था लेकिन उन्हें सिंगिंग का शौक था और वे गुरुद्वारे में जाकर भजन-कीर्तन किया करते थे.
3/9

लुधियाना से दसवीं तक पढ़ाई करने के बाद वे गुरुद्वारे में कीर्तन करने लगे और यहीं से उन्होंने अपने लिए आगे की मंजिल तलाशी, उन्होंने म्यूजिक की ट्रेनिंग ली और फिर वे शादियों में गाना गाने लगे. साल 2002 दिलजीत के करियर का टर्निंग पॉइंट साबित हुआ. उन्होंने अपनी एल्बम स्माइल रिलीज की जिसे काफी पसंद किया गया. इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुडकर नहीं देखा और देखते ही देखते वे फेमस पंजाबी सिंगर बन गए. उनके पटियाला पैग और लैम्बगिनी जैसे कई सुपर -डुपर हिट गाने हैं.
4/9

साल 2010 में दिलजीत ने फिल्म मेल करादे रब्बा में कैमियो किया था और फिर 2011 में फिल्म लायन ऑफ पंजाब में वे बतौर लीड एक्टर नजर आए. इस तरह उनके एक्टिंग के सफर की शुरुआत हुई
5/9

पंजाबी इंडस्ट्री में खूब नाम कमाने के बाद दिलजीत ने बॉलीवुड का रूख किया और उन्हें यहां भी सफलता हाथ लगी. उन्होंने साल 2016 में आई उड़ता पंजाब से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट एक्टर न्यू कमर का फिल्म फेयर पुरस्कार भी मिला था
6/9

इसके बाद वे अक्षय कुमार और करीना कपूर स्टारर गुड न्यूज में भी नजर आए थे ये फिल्म भी सुपरहिट रही थी.
7/9

साल 2024 में दिलजीत इम्तियाज अली की अमर सिंह चमकीला में चमकीला का किरदार प्ले कर छा गए थे. ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी और इसके क्रिटिक्स ने काफी सराहा था. इस फिल्म ने साबित कर दिया था कि दिलजीत सिंगिंग के साथ एक्टिंग के भी बादशाह हैं.
8/9

दिलजीत आज सिंगिंग जगत का बड़ा नाम हैं और वे पर्सनल इवेंट के लिए 4 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं. उन्होंने अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री वेडिंग इवेंट के लिए तकीरबन 4 करोड़ रुपये फीस वसूली थी. वहीं वे कॉन्सर्ट के लिए भी 50 लाख से 1 करोड़ रुपये फीस वसूलते हैं.
9/9

दिलजीत की नेटवर्थ की बात करें तो फाइनेंशियल एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक मार्च 2024 तक उनकी कुल नेटवर्थ 172 करोड़ रुपये थी.
Published at : 06 Jan 2025 11:05 AM (IST)
Tags :
DILJIT DOSANJHऔर देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
विश्व
बॉलीवुड
मध्य प्रदेश
Advertisement


राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion