Shah Rukh Khan की इन सुपरहिट फिल्मों के लिए पहली चॉइस थे Salman Khan, एक्टर ने ठुकरा दिए सारे ऑफर्स
बाजीगर फिल्म में शाहरुख खान ने अपने निगेटिव रोल से फैंस का दिल जीत लिया था. न्यूज18 की रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान खान इस फिल्म के लिए पहली चॉइस थे, लेकिन उन्होंने इस ऑफर को ठुकरा दिया था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appरोमांटिक-ड्रामा फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे सुपरहिट साबित हुई थी. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट की मानें तो शाहरुख खान से पहले सलमान खान को ये फिल्म ऑफर हुई थी लेकिन उन्होंने रिजेक्ट कर दिया था.
बहुत कम लोगों को पता होगा कि कल हो ना हो फिल्म के लिए मेकर्स ने पहले सलमान खान को अप्रोच किया था लेकिन वह फिल्म में सेकेंड लीड नहीं करना चाहते थे. इस वजह से सलमान खान ने फिल्म में काम करने से मना कर दिया था.
सलमान खान ने शाहरुख खान की एक और ब्लॉकबस्टर फिल्म को रिजेक्ट किया था, जिसका नाम है 'चक दे इंडिया'. टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, अपने बिजी शेड्यूल के चलते सलमान खान इस फिल्म का हिस्सा नहीं बन पाए थे.
मंसूर खान की रोमांटिक-एक्शन-ड्रामा फिल्म में शाहरुख खान की एक्टिंग की जमकर तारीफ हुई थी. टाइम्स ऑफ इंडिया ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया कि सलमान खान को जब ये फिल्म ऑफिर हुई थी तब उनका शेड्यूल बहुत बिजी था. इस वजह से उन्हें इस फिल्म को मना करना पड़ गया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -