एक्सप्लोरर
Dino Morea Birthday: डिनो मोरिया की 1 फिल्म से थर्रा उठा था बॉक्स ऑफिस, रातोंरात बन गए थे सुपरस्टार, अब एक HIT के लिए तरस रहे एक्टर
Dino Morea Birthday: डिनो मोरिया ने बॉलीवुड में कदम रखते ही तहलका मचा दिया था. उनकी एक फिल्म सभी बडे़ सितारों पर भारी पड़ी थी, लेकिन अब वह एक हिट मूवी के लिए तरस रहे हैं.

पिछले 21 साल से एक भी फिल्म नहीं हुई हिट
1/7

डिनो मोरिया पिछले 24 साल से अपनी फिल्मों के जरिए फैंस को एंटरटेन कर रहे हैं. हालांकि, पिछले कई सालों से उनके हाथ एक भी हिट फिल्म नहीं लगी है. 9 दिसंबर को डिनो मोरिया का बर्थडे होता है. इस खास मौके पर उनकी प्रोफेशनल लाइफ पर एक नजर डालते हैं.
2/7

साल 1999 में डिनो मोरिया ने फिल्म 'प्यार में कभी कभी' से अपने करियर की शुरुआत की थी. हालांकि, उनकी डेब्यू फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरफ फ्लॉप हो गई थी.
3/7

इसके बाद डिनो मोरिया के हाथ एक ऐसी फिल्म लगी, जिसने उन्हें सुपरस्टार बना दिया था. उस मूवी का नाम है 'राज'. इस हॉरर फिल्म में एक्टर के साथ बिपाशा बासु नजर आई थीं.
4/7

डिनो मोरिया की 'राज' साल 2002 में आई थी और बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकस्टर साबित हुई थी. इस मूवी के सभी गाने सुपरहिट हुए थे. आज भी लोग 'राज' के गानों को सुनना पसंद करते हैं.
5/7

साल 2002 में डिनो मोरिया की 'राज' कई बड़े सितारों की फिल्मों पर भारी पड़ी थी. उसी साल शाहरुख खान की फिल्म 'देवदास' हिट साबित हुई थी. वहीं, अक्षय कुमार की 'आवारा पागल दीवाना' एवरेज और सलमान खान की 'तुमको ना भूल पाएंगे' फ्लॉप हो गई थी.
6/7

'राज' फिल्म की सक्सेस के बाद डिनो मोरिया का करियर बिल्कुल ट्रैक से उतर गया. उन्होंने 21 सालों में कई फिल्में कीं, लेकिन सबकी सब कमाई के मामले में बॉक्स ऑफिस पर फिसड्डी साबित हुईं.
7/7

डिनो मोरिया की 'बाज', 'इश्क है तुमसे', 'इंसाफ', 'गुनाह', 'रक्त', 'चेहरा' 'अक्सर', 'हॉलिडे', 'टॉम डिक एंड हैरी', 'भ्रम', 'अनामिका' और 'एसिड फैक्टरी' जैसी तमाम फिल्में फ्लॉप हुई हैं.
Published at : 08 Dec 2023 07:10 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
साउथ सिनेमा
आईपीएल
Advertisement


अरुण पांडेराजनीतिक विश्लेषक
Opinion