Mani Ratnam Birthday: रोजा-गीतांजली से बॉम्बे तक, ये है मणिरत्नम की 8 बेहतरीन फिल्में, एक ने जीते थे 40 अवॉर्ड
बॉम्बे- बॉम्बे मणि रत्नम के निर्देशन में बनी बेहतरीन फिल्म है जिसने दो राष्ट्रीय फिल्म अवॉर्ड अपने नाम किए थे. वहीं फिल्म में अरविंद स्वामी और मनीषा कोइराला ने मुख्य भूमिकाएं निभाई थी. मुंबई दंगों पर आधारित यह फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदिल से- फिल्म दिल से में एक्टर शाह रुख खान, प्रीति जिंटा और मनीषा कोइराला लीड रोल में नजर आए थे. बता दें कि साल 1998 में आई मणि रत्नम की इस फिल्म की आज भी चर्चा होती है.
गीतांजली- गीतांजली भी एक बेहतरीन फिल्म थी. बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने खूब नोट छापे थे. इस फिल्म में लीड रोल सुपरस्टार नागार्जुन और गिरिजा शेट्टर ने निभाया था. साल 1989 में आई इस फिल्म के लिए मणि रत्नम को फिल्मफेयर बेस्ट डायरेक्टर तेलुगू के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था.
गुरु- साल 2007 में आई फिल्म गुरु के निर्देशक भी मणि रत्नम ही हैं. इस फिल्म में अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन की जोड़ी जमी थी. बॉलीवुड में चर्चित रही यह फिल्म मेकर्स ने तमिल और तेलुगु में भी रिलीज की थी.
कन्नाथिल मुथामित्तल- इस फिल्म में गोद ली हुई एक छोटी लड़की की कहानी दिखाई गई थी. फिल्म में मशहूर एक्टर आर माधवन ने अहम रोल अदा किया था. 'कन्नाथिल मुथामित्तल' इस कदर पसंद की गई थी कि इसने तमिल में सर्वश्रेष्ठ ऑडियोग्राफी, सर्वश्रेष्ठ संगीत निर्देशन, सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म और सर्वश्रेष्ठ संपादन सहित छह राष्ट्रीय फिल्म अवॉर्ड अपने नाम किए थे. इतना ही नहीं इस फिल्म को कुल 40 अवॉर्ड मिले थे.
पोन्नियिन सेल्वन- पोन्नियिन सेल्वन दो भागों में बनी थी और इसके दोनों ही भाग बॉक्स ऑफिस पर सफल रहे थे. इसका निर्देशन भी मणि रत्नम ने ही किया था. वहीं इसमें अहम रोल विक्रम, कार्ति, जयम रवि, ऐश्वर्या राय बच्चन, शरत कुमार जैसे कलाकरों ने निभाया था.
रोजा- साल 1995 में आई इस फिल्म में अरविंद स्वामी और मधु ने लीड रोल निभाया था. यह फिल्म मणि रत्नम के निर्देशन में बनी बेस्ट फिल्मों में से एक है. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म सफल रही थी और दर्शकों का दिल जीतने में भी. इस फिल्म के गानों ने भी दर्शकों को अपना दीवाना बनाया था.
थलपति- फिल्म थलपति में मणि रत्नम और सुपरस्टार रजनीकांत की जोड़ी ने धमाल मचा दिया था. साल 1991 में आई यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी. फिल्म में रजनीकांत के अलावा जयशंकर, अमरीश पुरी और ममूटी जैसे बेहतरीन कलाकार भी नजर आए थे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -