Directors Hide Their Wives: '3 Idiots', 'Gangster' से लेकर 'Sooryavanshi'...फेमस फिल्में बनाने वाले डायरेक्टर्स की पत्नियां क्यों मीडिया से रहती हैं दूर?
Directors Hide Their Wives: बॉलीवुड में जहां लगभग हर कपल लाइमलाइट में रहना पसंद करता है, वहीं कुछ महिलाएं ऐसी भी हैं जिन्हें अपने पति के साथ अवॉर्ड फंक्शन, पार्टियों और पब्लिक इवेंट्स में जाना कुछ खास पसंद नहीं हैं. वो पर्दे के पीछे एक खुशहाल जिंदगी जी रही हैं. तो चलिए जानते है ऐसे कुछ फेमस डायरेक्टर्स के बारे में, जो अपनी पत्नियों से बेशुमार प्यार तो करते हैं लेकिन मीडिया और पैपराजी से कोसो दूर हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअभिषेक कपूर (Abhishek Kapoor):'द रॉक ऑन' के डायरेक्टर अभिषेक कपूर ने 2015 में स्वीडिश एक्ट्रेस और मॉडल प्रज्ञा यादव से शादी कीं. प्रज्ञा ने हवा हवाई में लीड रोल किया था, लेकिन एक्ट्रेस होने के बावजूद वो प्राइवेसी मेंटेन करती हैं और कभी पति के साथ पार्टिज और इवेंट्स में कम ही दिखती हैं.
अनुराग बासु (Anurag Basu): बर्फी, गैंगस्टर, अजीब दास्तां जैसी कई आइकॉनिक फिल्में है जिनका डायरेक्शन अनुराग बासु ने किया हैं. बिग स्क्रीन पर रोमांस को सबसे सुंदर तरीके से दिखाने वाले बेस्ट डायरेक्टर्स में से एक अनुराग ने तानी से शादी की थी, इस रियल लाइफ कपल में बेइंतहा प्यार है, लेकिन पब्लिक अपीरिएंस के मामले में ये भी अपनी प्राइवेसी बनाए रखते हैं.
राज कुमार हिरानी (Raj Kumar Hirani):3 इडियट्स के डायरेक्टर राज कुमार हिरानी की पत्नि मंजीत लांबा हिरानी एक अनुभवी एयर इंडिया पायलट है. साथ ही काफी वक्त से इन्फ्लूएन्सर और स्पीकर भी हैं. राज कुमार और मंजीत अपनी मैरिज लाइफ को एन्जॉय कर रहे हैं.
रोहित शेट्टी (Rohit Shetty): मोस्ट रिसेंटली रिलीज्ड सुपरहिट फिल्म सूर्यवंशी के डायरेक्टर रोहित शेट्टी एक जाने माने डायरेक्टर हैं, लेकिन आपने शायद ही उन्हें कभी पत्नि के साथ देखा होगा...रोहित शेट्टी ने माया मोरे से 2015 में शादी की है जो कि पेशे से एक बैंकर हैं. उनका एक बेटा ईशान है
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -