PHOTOS: बीच लुक में कहर ढाती हैं मॉडल दिव्या अग्रवाल...एक्ट्रेस की अदाएं देख दिल हार बैठेंगे आप
सोशल मीडिया पर दिव्या काफी एक्टिव रहती हैं और एक्ट्रेस के हॉट लुक्स भी काफी वायरल होते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइंस्टाग्राम पर दिव्या एक से बढ़कर एक बीच लुक शेयर करती हैं, पूल से लेकर समंदर किनारे दिव्या खुली फिजाओं में चिल करती नजर आती हैं.
पिंक कलर की इस ड्रेस में बीच समंदर दिव्या सेक्सी पोज देती नजर आ रही हैं. बीच लुक के लिए दिव्या का ये अवतार काफी हॉट च्वॉइस है.
फ्लोरल प्रिंट बिकिनी में दिव्या कमाल की खूबसूरत लग रही हैं, इस लुक में एक्ट्रेस की तरह आप भी वेकेशन वाइव्स का मजा ले सकते हैं.
इस लुक में दिव्या ने ब्राउन बिकिनी टॉप पहना है, खुले बाल और अलसाई नजरों से देखती दिव्या किसी को भी घायल कर सकती हैं.
दिव्या के इस बीच लुक की बात करें तो ब्लैक मोनोकिनी में दिव्या ने पानी में आग लगा दी है.
बिकिनी और मोनोकिनी छोड़ यहां एक्ट्रेस ने लॉन्ग स्कर्ट और ओवरसाइज कोट कैरी किया है जिसमें वह 'देसी मैम' जैसी जंच रही हैं.
व्हाइट शिमर ड्रेस में दिव्या का ये बीच लुक कमाल का खूबसूरत है, एक्ट्रेस की अदाएं देख फैंस आहें भरते नजर आएंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -