Divya Bharti Life: कभी कलाई काटी...कभी जलाया हाथ! मौत से पहले खुद को ऐसे टॉर्चर करती थीं दिव्या भारती, इस शख्स ने किया था खुलासा

खूबसूरत एक्ट्रेस दिव्या भारती ने अपने तीन साल के करियर में जो सफलता हासिल की थी. उस मुकाम तक पहुंचना हर किसी के बस की बात नहीं है. लेकिन फिर एक दिन अचानक जब दिव्या की मौत की खबर सामने आई तो ना सिर्फ उनके फैंस बल्कि बॉलीवुड को भी गहरा झटका लगा था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
दरअसल एक्ट्रेस की उनके घर की बालकनी से गिरकर मौत हो गई थी. हालांकि ये आत्महत्या थी या हादसा इस बात आजतक खुलासा नहीं हो पाया है. लेकिन एक्ट्रेस की मौत के बाद जब उनपर ड्रग्स लेने के आरोप लगे थे तो उनकी मां ने दिव्या से जुड़े कई हैरान कर देने वाले खुलासे किए थे.

दिव्या की मां ने एक इंटरव्यू में बताया था कि, दिव्या ने तभी भी ड्रग्स नहीं लिया था. लेकिन मौत से एक दिन पहले उसने रम जरूर पी थी. इसके साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि मौत से पहले दिव्या कई बार खुद को टॉर्चर भी कर चुकी थी.
उन्होंने बताया कि, दिव्या को गुस्सा बहुत आता था और वो गुस्से में इस कदर बौखला जाती थी कि खुद को ही नुकसान पहुंचा लेती थी. कई बार तो उसने खुद के हाथ सिगरेट से भी जलाए थे. इतना ही नहीं उसने उसने अपने हाथ की कलाई भी काट थी.
बता दें कि दिव्या भारती ने साल 1990 में आई तेलुगु फिल्म ‘बोबली राजा’ से एक्टिंग का करियर शुरू किया था. फिर वो सनी देओल के साथ फिल्म ‘विश्वात्मा’ में दिखी थी. इसके गाने सात समुंदर पार ने उन्हें रातों-रात मशहूर कर दिया था.
अपने तीन साल के करियर में दिव्या ने करीब 20 फिल्मों में काम किया था. इसके मौत के वक्त भी उनकी कुछ फिल्मों की शूटिंग भी चल रही थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -